
श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान, बोले- KKR को विजेता बनाने के बावजूद नहीं मिली पहचान
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम को खिताब जिताने में श्रेयस अय्यर की अहम भूमिका रही।
जोरदार फॉर्म में चल रहे अय्यर अब 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) की अगुआई करेंगे।
पिछले सीजन में अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम विजेता रही थी। अब उन्होंने IPL लीग से जुड़ा दिलचस्प बयान दिया है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
मुझे वह पहचान नहीं मिली जो मैं चाहता था- अय्यर
अय्यर 2023 के वनडे विश्व कप के बाद BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए थे।
उन्होंने अपने इस कठिन समय के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "निराशा तो नहीं थी क्योंकि मैं IPL खेल रहा था। मेरा प्रमुख उद्देश्य IPL जीतने पर था और शुक्र है कि मैं इसे जीत गया। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि IPL जीतने के बाद भी मुझे वह पहचान नहीं मिली जो मैं चाहता था।"
बयान
मेरी उपलब्धियों पर ध्यान नहीं दिया जाता- अय्यर
अय्यर का मानना है बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बावजूद उनकी इतनी चर्चा नहीं होती है।
अय्यर ने इस बारे में कहा, "जब मैं पहचान की बात करता हूं, तो इसका मतलब सम्मान पाना होता है। यह मैदान पर मेरे द्वारा किए गए कोशिशों के लिए सम्मान के बारे में था। मुझे लगता है कि कभी-कभी इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है, लेकिन मैं अपने प्रयासों से बेहद संतुष्ट हूं।"
चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर क्या बोले अय्यर?
चैंपियंस ट्रॉफी की जीत को बेहद संतोषजनक बताया।
उन्होंने अपने पहले ICC खिताब के पीछे की मेहनत के बारे में कहा, "कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद मैंने फिर से आकलन किया कि मैंने कहां गलती की, मुझे क्या करना चाहिए? मुझे अपनी फिटनेस पर कितना ध्यान देने की जरूरत है। मैंने खुद से ये सभी सवाल पूछे, एक रूटीन तैयार किया और अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया।"
प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में जोरदार रहा अय्यर का प्रदर्शन
अय्यर इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में संकटमोचक बनकर उभरे।
उन्होंने ICC की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दबाव भरी परिस्थितियों में अविश्वसनीय बल्लेबाजी की।
उन्होंने फाइनल में 62 गेंदों पर 48 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली।
अय्यर इस संस्करण में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 5 पारियों में 48.60 की औसत और 79.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 243 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक अपने नाम किए।