
श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ शेष टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 5 मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है।
मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण बचे हुए 3 टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। अभी तक आखिरी 3 मुकाबलों के लिए भारतीय दल का ऐलान नहीं किया गया है। तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाना है।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
समस्या
क्यों टीम से बाहर हो सकते हैं अय्यर?
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार अय्यर को फॉरवर्ड डिफेंस खेलने में कमर में अकड़न और ग्रोइन एरिया में दर्द की शिकायत हो रही है।
दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों के समान जिसमे किट बैठ भी था उसे राजकोट पहुंचाया गया था। हालांकि, अय्यर के समान को उनके घर भेजा गया।
अय्यर अभी बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी कर सकते हैं।
फ्लॉप
पहले 2 टेस्ट में पूरी तरह से फ्लॉप थे अय्यर
दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला गया था। इस मुकाबले की पहली पारी में अय्यर ने 63 गेंद का सामना किया और 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
दूसरी पारी में जब उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी तो वह 31 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए।
दोनों पारियों में वह स्पिन गेंदबाजों का शिकार बने थे। दूसरे टेस्ट में अय्यर के बल्ले से 27 और 29 के स्कोर निकले थे।
अर्धशतक
पिछली 13 पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए अय्यर
अय्यर ने पिछली 13 पारियों में 29, 27, 13, 35, 4, 0, 6, 31, 26, 0, 12, 4 और 29 के स्कोर बनाए हैं। उन्होंने आखिरी अर्धशतक 22 दिसंबर, 2022 को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ लगाया था। उनके बल्ले से 87 रन निकले थे।
उनके खराब फॉर्म के कारण सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे थे।
टेस्ट में अय्यर के बल्ले से एकमात्र शतक साल 2021 में आया था।
करियर
अय्यर के टेस्ट करियर पर एक नजर
अय्यर ने अपना पहला टेस्ट साल 2021 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 14 मुकाबले खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 811 रन बनाए हैं। उनकी औसत 36.86 की रही है।
उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रन रहा है।
बांग्लादेश (202) और न्यूजीलैंड (202) के खिलाफ अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।