LOADING...
श्रेयस अय्यर ने दोबारा थामा बल्ला, विजय हजारे ट्रॉफी में हो सकती है वापसी
श्रेयस अय्यर अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

श्रेयस अय्यर ने दोबारा थामा बल्ला, विजय हजारे ट्रॉफी में हो सकती है वापसी

Dec 25, 2025
05:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के बाद 24 दिसंबर को मुंबई में अपनी पहली बल्लेबाजी सत्र में हिस्सा लिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज अब आगे के आकलन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, अय्यर ने करीब एक घंटे तक बिना किसी असहजता के बल्लेबाजी की और वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं।

वनडे

चोट के कारण टीम से बाहर हैं अय्यर

अय्यर आखिरी बार अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे, जहां पेट में लगी चोट के कारण वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। फिलहाल उनकी वापसी की कोई तय तारीख नहीं है, लेकिन समझा जा रहा है कि 31 वर्षीय अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी के लिए प्रयासरत हैं। उनकी वापसी की समय-सीमा BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तय की जाएगी।

बयान

BCCI ने क्या कहा?

BCCI से जुड़े एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "ऑस्ट्रेलिया में अय्यर को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण चोट लगी थी, जिसके चलते वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। फिलहाल उन्हें कोई दर्द नहीं है और बुधवार को मुंबई में उन्होंने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की। भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है, जहां उनकी वापसी अभी अनिश्चित है, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के अंतिम चरण में वापसी से इनकार नहीं किया जा सकता।"

Advertisement

प्रयास

ट्रेनिंग पर लौट आए हैं अय्यर

अधिकारी ने आगे कहा, "वह पहले ही जिम में नियमित ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं, इसलिए फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है। हालांकि, सब कुछ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होने वाले आकलन पर निर्भर करेगा। वह वहां 4 से 6 दिन रहेंगे। अन्य खिलाड़ियों की तरह उन्हें जल्दबाजी में मैदान पर नहीं उतारा जाएगा, लेकिन उनकी तेज वापसी के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।" भारतीय टीम को अगली वनडे सीरीज 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है।

Advertisement

चोट

ऐसे लगी थी श्रेयस को चोट 

अय्यर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कैच पकड़ते समय चोट लगी थी। यह घटना तब हुई जब वे बैकवर्ड प्वाइंट क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे थे और एलेक्स केरी का कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कैच तो सफलतापूर्वक पकड़ लिया, लेकिन उनकी बाईं तरफ की पसलियों में चोट लग गई थी। उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था। बाद में उनके आंतरिक रक्तस्राव की पुष्टि होने पर उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था।

करियर

ऐसा रहा है अय्यर का अंतरराष्ट्रीय करियर 

अय्यर ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 73 मुकाबले खेले हैं और इसकी 67 पारियों में 47.81 की औसत से 2,917 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 23 अर्धशतक और 5 शतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128* रन रहा है। इस खिलाड़ी 14 टेस्ट में 36.86 की औसत से 811 रन और 51 टी-20 मुकाबलों में 30.66 की औसत से 1,1104 रन बनाए हैं।

Advertisement