श्रेयस अय्यर ने गंवाई भारतीय टेस्ट टीम से जगह, जानिए उनके कमजोर आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शेष 3 टेस्ट मैचों के लिए शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। इसमें मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई है। उन्हें बाहर करने का कारण भी नहीं बताया गया है। हालांकि, दूसरे टेस्ट में अय्यर ने पीठ में एंठन की शिकायत की थी, लेकिन यह समस्या उतनी गंभीर नहीं थी कि उन्हें टीम से बाहर किया जाए। आइए उनके टेस्ट में कमजोर आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
क्या हो सकता है अय्यर को बाहर करने का संभावित कारण?
नवंबर 2021 में अपने टेस्ट डेब्यू पर शानदार शतक जड़ने वाले अय्यर हाल ही में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी दूर रहे हैं। उन्होंने दिसंबर 2022 के बाद से टेस्ट में अर्धशतक नहीं जमाया। इसके अलावा, फिटनेस समस्या के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहे केएल राहुल को फिर से टीम में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में स्पष्ट है कि उन्हें कमजोर फॉर्म के कारण बाहर किया गया है। उनकी जगह रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है।
अय्यर को बाहर किए जाने का नहीं बताया कोई कारण
अंतिम 3 टेस्ट के लिए टीम का चयन किए जाने के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से विराट कोहली की अनुपलब्धता पर भी स्पष्टीकरण दिया गया है। उसमें कहा गया है कि कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से नाम वापस लिया है और राहुल के साथ रविंद्र जडेजा की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर होगी। हालांकि, उसमें अय्यर को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। इससे स्पष्ट है कि उन्हें प्रबंधन ने खुद बाहर किया है।
लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं अय्यर
साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में 87 और 29* रन की पारी खेलने के बाद से अय्यर टेस्ट क्रिकेट में 40 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। उसके बाद से टेस्ट में उनके स्कोर क्रमश: 4, 12, 0, 26, 31, 6, 0, 4*, 35, 13, 27 और 29 के रहे हैं। विशेष रूप से 2023 की शुरुआत के बाद से अय्यर 7 टेस्ट की 17 पारियों में सिर्फ 187 रन ही बना पाए हैं।
मौजूदा सीरीज में कैसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन?
अय्यर की खराब फॉर्म मौजूद सीरीज में भी बरकरार है। हैदराबाद टेस्ट में उन्होंने 35 और 13 रन बनाए थे। वह मैच भारत 28 रन हार गया था। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 27 और 29 के स्कोर किए, जिसे भारत ने 106 रन से जीता।
कैसा रहा है अय्यर का टेस्ट करियर?
अय्यर ने साल 2021 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह अब तक 14 टेस्ट की 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाने में सफल रहे हैं। इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनका एकमात्र टेस्ट शतक डेब्यू टेस्ट में ही आया था। इसके साथ ही वह प्रवीण आमरे (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1992) के बाद पहली टेस्ट पारी में शतक बनाने वाले मुंबई में जन्मे दूसरे खिलाड़ी बने थे।