
WTC फाइनल के बीच तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने रचाई शादी, साथी खिलाड़ी भी हुए शामिल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।
इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी गर्लफेंड रचना कृष्णा से शादी कर ली है।
इससे पहले 6 जून को दोनों ने सगाई की थी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।
कृष्णा के शादी समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए हैं।
शादी
अय्यर, बुमराह भी हुए शामिल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कृष्णा की शादी में श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल आदि शामिल हुए।
कृष्णा लंबे समय से चोट के चलते क्रिकेट से दूर हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हैं।
इस सीजन स्ट्रेस फैक्चर के चलते वह नहीं खेल पाए थे। IPL के 51 मुकाबलों में उन्होंने 34.76 की औसत से 49 विकेट चटकाए हैं।
ट्विटर पोस्ट
ये खिलाड़ी हुए शामिल
Shreyas Iyer, Bumrah, Agarwal, Padikkal & many Karnataka players attended the wedding of Prasidh Krishna. pic.twitter.com/Skzatzjugx
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 8, 2023