Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: श्रेयस अय्यर ने पहली बार की टेस्ट में गेंदबाजी
श्रेयस अय्यर ने की गेंदबाजी (फोटो: ट्विटर/@ShreyasIyer15)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: श्रेयस अय्यर ने पहली बार की टेस्ट में गेंदबाजी

Mar 09, 2023
02:31 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में मेहमान टीम मजबूत स्थिति में है। पहले दिन दूसरा सेशन समाप्त होने से ठीक पहले रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर से गेंदबाजी कराई। बल्लेबाजी के लिए मशहूर अय्यर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। उनके इकलौते ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 2 रन बनाए और उन्हें विकेट लेने का मौका नहीं दिया।

गेंदबाजी

घरेलू क्रिकेट में अय्यर ने की है काफी गेंदबाजी

28 वर्षीय अय्यर ने अपने करियर में बेहद कम गेंदबाजी की है। अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो अय्यर ने वनडे में 6.1 ओवर्स की गेंदबाजी की है। टी-20 में उन्होंने केवल 2 गेंद फेंके हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने फर्स्ट-क्लास मैचों में 94.1 ओवर्स में 4 और लिस्ट A में 43.5 ओवर्स में 5 विकेट लिए हैं। टी-20 में उन्हें 8.1 ओवर्स में 1 विकेट मिला है।