हार्दिक पांड्या को भारतीय टी-20 टीम का कप्तान बनाने के समर्थन में रवि शास्त्री
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारत का फुल टाइम टी-20 कप्तान बनाने का समर्थन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई हार्दिक ही कर रहे हैं। इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। शास्त्री का मानना है कि हार्दिक को कमान सौंपने में कोई नुकसान नहीं होगा।
शास्त्री ने क्या कहा?
शास्त्री का मानना है कि एक अलग टी-20 कप्तान रोहित शर्मा पर से दबाव कम करेगा, जो वर्तमान में भारत के सभी फॉर्मेटों के कप्तान हैं। पिछले कुछ वर्षों से भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त चल रहा है। शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, "अगर रोहित पहले से ही टेस्ट और वनडे की कप्तानी कर रहे हैं, तो नया टी-20 कप्तान बनाने में कोई हर्ज नहीं है और अगर उनका नाम हार्दिक पांड्या है, तो सही विकल्प है।"
भारत को इंग्लैंड की रणनीति पर चलने की आवश्यकता- शास्त्री
शास्त्री का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सफल होने के लिए इंग्लैंड की रणनीति पर चलने की आवश्यकता है। शास्त्री ने कहा, "अगर कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी थे जिन्हें बाहर बैठना पड़ा, तो ठीक है। उन्हें ऐसे युवा मिले जो निडर थे, जो अपने खेल को बहुत अधिक बदले बिना खेल के उस पैटर्न के अनुकूल हो सकते थे।"
हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को बनाया IPL 2022 का चैंपियन
हार्दिक ने अपनी कप्तानी में इसी साल गुजरात टाइटंस (GT) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का में खिताब दिलाया था। दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले इस ऑलराउंडर ने अपनी नेतृत्व क्षमता के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने टूर्नामेंट में 15 मैचों में आठ विकेट लेने के साथ शानदार 487 रन बनाए थे। खास बात ये है कि टूर्नामेंट में हार्दिक ने चार महीने के ब्रेक के बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी की थी।
2022 में शानदार लय में हैं हार्दिक
हार्दिक इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय टीम में वापसी के बाद से आश्चर्यजनक लय में हैं। 2022 में 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 146.49 की स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए हैं। इस दौरान हार्दिक ने 8.5 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट भी लिए हैं। इस साल के टी-20 विश्व कप में इस 29 वर्षीय ऑलराउंडर ने छह मैचों में आठ विकेट लेने के साथ-साथ 128 रन भी बनाए थे।
पंत के मुकाबले बतौर कप्तान हार्दिक का पक्ष अधिक मजबूत
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऋषभ पंत को इस साल जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाया गया था। हार्दिक को तब पंत की टीम का उपकप्तान बनाया गया था। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज के लिए दोनों की भूमिकाओं का आदान-प्रदान किया गया है। इसका संदेश स्पष्ट है कि हार्दिक ने इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान अपना दावा मजबूत किया है।
बारिश के कारण धुल गया सीरीज का पहला मैच
इस बीच, भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच बिना कोई गेंद फेंके बारिश के चलते धुल गया। इसके बाद अब तीन मैचों की यह सीरीज प्रभावी रूप से दो मैचों के मामले में बदल गई है। सीरीज का दूसरा टी-20 अंतरराषट्रीय मुकाबला रविवार (20 नवंबर) को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।