टी-20 विश्व कप के लिए नहीं होगी शोएब मलिक की वापसी, बाबर आजम ने किया कंफर्म
पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक दूसरे सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इस फॉर्मेट में ढेर सारा अनुभव होने के बावजूद उन्हें एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना गया है। मीडिया में ऐसी बातें चल रही थीं कि मलिक का अनुभव पाकिस्तान के लिए टी-20 विश्व कप में अहम हो सकता है, लेकिन बाबर आजम ने साफ कर दिया है कि मलिक की वापसी नहीं होने वाली है।
हफीज और मलिक को करेंगे मिस- बाबर
बाबर का कहना है कि वो विश्व कप से पहले भविष्य के बारे में सोच रहे थे और यही कारण है कि मलिक की वापसी मुश्किल लग रही है। उन्होंने कहा, "जब सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर होते हैं तो उनकी जगह लेने वालों को फोकस करना होता है। हफीज और मलिक काफी बड़े खिलाड़ी थे और हम उन्हें मिस करेंगे। आसिफ अली, खुशदिल शाह और इफ्तिखार अहमद को उनकी कमी पूरी करनी होगी।"
न्यूजबाइट्स प्लस
मलिक ने पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया था और इस दौरान उन्होंने चार पारियों में 100 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक-रेट 180 से अधिक का था और उन्होंने एक अर्धशतक लगाया था।
PSL में अच्छा रहा था मलिक का प्रदर्शन
पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले मलिक ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मलिक ने लीग में खेले 11 मैचों में 44.55 की औसत के साथ 401 रन बनाए थे। उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे। मलिक ने बल्ले के साथ ही गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें टीम में वापसी की उम्मीदें थीं।
दो दशक से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं मलिक
मलिक का अंतरराष्ट्रीय करियर दो दशक से अधिक समय का हो चुका है और वह चार अलग-अलग दशकों में खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 446 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके मलिक ने अब तक 11,867 रन बनाए हैं और 200 से अधिक विकेट ले चुके हैं। वह 12 शतक और 61 अर्धशतक लगा चुके हैं।