Page Loader
शोएब मलिक करना चाहते हैं पाकिस्तानी टी-20 टीम में वापसी, बताया खुद को उपलब्ध
शोएब मलिक लगातार खेल रहे हैं टी-20 लीग्स (फोटो: ट्विटर/@ICC)

शोएब मलिक करना चाहते हैं पाकिस्तानी टी-20 टीम में वापसी, बताया खुद को उपलब्ध

Jan 30, 2023
10:56 am

क्या है खबर?

शोएब मलिक ने नवंबर 2021 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी के लिए आशावान हैं। 1 फरवरी को 41 साल के होने जा रहे मलिक केवल टी-20 ही खेलते हैं। वनडे और टेस्ट से संन्यास ले चुके मलिक का मानना है कि वह अब भी पाकिस्तानी टी-20 टीम के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। 124 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,435 रन बना चुके मलिक टी-20 लीग्स में हिस्सा ले रहे हैं।

बयान

टी-20 के लिए उपलब्ध हूं- मलिक 

मलिक ने कहा कि भले ही वह सबसे उम्रदराज हैं, लेकिन उनकी फिटनेस की तुलना 25 साल के खिलाड़ी से की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा, "मुझे अब भी ग्राउंड में आना और रन बनाना पसंद है और जब तक ये दोनों चीजें मेरे अंदर रहेंगी तब तक मैं संन्यास के बारे में सोच भी नहीं सकता। सही समय आने पर मैं अंतरराष्ट्रीय और हर तरह की क्रिकेट को अलविदा कहूंगा, लेकिन फिलहाल मैं टी-20 के लिए उपलब्ध हूं।"