
शोएब मलिक ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 13,000 रन, ऐसा करने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने शनिवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने फॉर्च्यून बरिशाल की ओर से रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 18 गेंदों में 17 रन की पारी खेली।
इसके साथ ही उनके टी-20 क्रिकेट में 13,000 रन भी पूरे हो गए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने हैं।
आइए उनके टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
उपलब्धि
क्रिस गेल के बाद 13,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी
मलिक ने BPL की शुरुआत अपने 12,993 टी-20 रनों के साथ की थी। उन्हें 13,000 रन पूरे करने के लिए केवल 7 रनों की जरूरत थी।
अब टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 36 से अधिक की औसत से 13,010 रन हो गए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 82 अर्द्धशतक भी जमाए हैं।
वह 13,000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (14,562) पहले पायदान पर काबिज हैं।
करियर
कैसा रहा है मलिक का टी-20 क्रिकेट करियर?
मलिक ने अपने टी-20 करियर का आगाज 2005 में किया था। वह 526 मैच की 279 पारियों में 127.72 की स्ट्राइक रेट से 13,010 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 95 रन है।
उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 124 मैच की 111 पारियों में 31.21 की औसत से 2,435 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में पाकिस्तान के चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
उन्होंने BPL के 53 मैचों में 35.28 की औसत से 1,341 रन बनाए हैं।
मैच
कैसा रहा मैच का हाल?
BPL के तीसरे मैच में रंगपुर राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 134 रन का स्कोर खड़ा किया था।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी फॉर्च्यून बरिशाल ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम के लिए मलिक ने 17 रनों का अहम योगदान देने के साथ गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया था।
मलिक टी-20 क्रिकेट में अब तक 26.74 की औसत से 178 विकेट भी चटका चुके हैं।