टी-20 क्रिकेट में एशिया के बादशाह बने शोएब मलिक, हासिल किया ये मुकाम
क्रिकेट प्रशंसकों को कम समय में अधिक मनोरंजन देने के उद्देश्य से टी-20 क्रिकेट की शुरुआत की गई थी। मौजूदा वक्त में क्रिकेट के इस फॉर्मेट का नशा दुनियाभर में सिर चढ़कर बोल रहा है। टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए खिलाड़ी भी इस फॉर्मेट में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने लगे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी।
टी-20 में 9,000 रन बनाने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बने शोएब मलिक
बता दें कि वेस्टइंडीज की घरेलू टी-20 लीग कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 19 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही मलिक के नाम टी-20 क्रिकेट में 9,000 से ज्यादा रन हो गए। बता दें कि मलिक टी-20 में 9,000 रन बनाने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं विश्व में मलिक से पहले यह कारनामा अब तक सिर्फ तीन खिलाड़ी ही कर सके हैं।
टी-20 में 9,000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने मलिक
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है। गेल ने इस फॉर्मेट के 394 मैचों में 38.61 की औसत से सबसे ज्यादा 13,051 रन बनाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम और तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही कीरन पोलार्ड हैं। मैकुलम के नाम 9,922 और पोलार्ड के नाम 9,757 रन हैं। वहीं मलिक के नाम अब 356 मैचों में 9,014 रन हो गए हैं।
भारत के सुरेश रैना और विराट कोहली के नाम हैं 8,000 से ज्यादा रन
टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम हैं। कोहली ने इस फॉर्मेट के 271 मैचों में 8,556 रन बनाए हैं। वहीं सुरेश रैना ने 319 मैचों में 8,392 रन बनाए हैं। साथ ही रोहित शर्मा के नाम 318 मैचों में 8,312 रन हैं। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न में भारतीय कप्तान विराट कोहली शोएब मलिक को पीछे छोड़ सकते हैं।
टी-20 में 6,000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं शोएब मलिक
बता दें कि शोएब मलिक टी-20 क्रिकेट में 6,000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। मलिक के अलावा अहमद शहज़ाद के नाम इस फॉर्मेट के 207 मैचों में 5,724 रन हैं।
कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अमेजन वॉरियर्स के साथ खेल रहे हैं शोएब मलिक
बता दें कि शोएब मलिक CPL 2019 में अमेजन वॉरियर्स के कप्तान हैं। रविवार को उनकी टीम ने पहले क्वालीफायर मुकाबले में बारबाडोस ट्रिडेंट्स के खिलाफ 30 रनों से जीत हासिक कर इस लीग के फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। अमेजन वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए सलामी बल्लेबाज़ ब्रेंडन किंग (132) के शतक की बदौलत 218 रन बनाए थे। जवाब में बारबाडोस ट्रिडेंट्स की निर्धारित ओवरों में 188 रन ही बना सकी।