Page Loader
पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अपने डेब्यू के 20 साल बाद वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अपने डेब्यू के 20 साल बाद वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

लेखन Neeraj Pandey
Jul 06, 2019
10:49 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने लगभग 20 साल के वनडे करियर को विराम देने का फैसला किया है। बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मलिक ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेने की घोषणा की। हालांकि, मलिक ने कहा कि वह टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और उनका लक्ष्य अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने का है।

बयान

परिवार के साथ समय बिताने का मिलेगा मौका- मलिक

मलिक ने कहा कि उन्होंने पहले ही सोच लिया था कि विश्व कप में पाकिस्तान के आखिरी मुकाबले के बाद वह वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने आगे कहा, "जिस फॉर्मेट से मुझे प्यार था उसे छोड़ना काफी दुखदायी है, लेकिन इससे मुझे अपने परिवार के साथ ज़्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। इसके अलावा मैं टी-20 क्रिकेट पर भी अपना ध्यान लगा पाउंगा।"

ट्विटर पोस्ट

शोएब मलिक का ट्वीट

गार्ड ऑफ ऑनर

मैच में नहीं उतारा, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दिया मलिक को गार्ड ऑफ ऑनर

लगभग सबको ही पता था कि यह मलिक के वनडे करियर का आखिरी समय है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में नहीं उतारा गया। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मलिक को ग्राउंड में गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदाई दी। विश्व कप में सबसे कम उम्र में 5 विकेट हासिल करने वाले शाहिन शाह अफरीदी ने तो दौड़कर हर्डल ज्वाइन किया और मलिक को विदाई दी।

ट्विटर पोस्ट

मलिक की विदाई

जानकारी

विश्व कप में बेहद खराब रहा था मलिक का प्रदर्शन

विश्व कप 2019 में मलिक को केवल 3 मुकाबले खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए। इस निराशाजनक शुरुआत के बाद मलिक को दोबारा टीम में शामिल ही नहीं किया गया।

करियर

20 साल तक चला मलिक का वनडे करियर

मलिक ने 1999 में पाकिस्तान के लिए अपना वनडा डेब्यू किया था और उनका करियर 20 साल तक चला। अपने करियर में मलिक ने 287 वनडे मैच खेले जिसमें 34 से ऊपर की औसत से उन्होंने 7,534 रन बनाए। वनडे में मलिक ने 9 शतक और 44 अर्धशतक लगाए। अहम मौकों पर विकेट निकालने में माहिर मलिक ने पाकिस्तान के लिए 158 विकेट भी झटके थे।

टेस्ट

नवंबर 2015 में कहा था टेस्ट क्रिकेट को अलविदा

मलिक ने नवंबर 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी टेस्ट होगा। 33 साल की उम्र में टेस्ट को अलविदा कहने वाले मलिक ने कुल 35 टेस्ट मैच खेले थे। 3 शतक, 1 दोहरा शतक और 8 अर्धशतक सहित उन्होंने 1,898 रन बनाए थे। 32 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले मलिक ने 2001 मेें ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था।