शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट में चटकाए 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर शोएब बशीर ने धर्मशाला टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी के दौरान 5 विकेट लिए हैं। अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे बशीर ने भारत के खिलाफ यह लगातार दूसरे टेस्ट में 5 विकेट हॉल लिया है। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद भारतीय टीम ने सभी विकेट खोकर 477 रन बनाते हुए 259 रन की बढ़त हासिल की है। बता दें कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे।
ऐसी रही शोएब बशीर की गेंदबाजी
बशीर ने मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल (57) के रूप में अपना पहला शिकार बनाया था। इसके बाद उन्होंने दूसरे दिन देवदत्त पडिक्कल (65), सरफराज खान (56) और ध्रुव जुरेल (15) के विकेट चटकाए। मैच के तीसरे दिन बुमराह को आउट करते हुए अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया। वह अपनी टीम से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 46.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 173 रन देते हुए ये 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 5 ओवर मेडन भी फेंके।
बशीर ने लगातार दूसरे टेस्ट में लिया 5 विकेट हॉल
20 वर्षीय बशीर ने रांची टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान 119 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। उस टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। उन्होंने मौजूदा सीरीज में अब तक 3 खेले हैं, जिसमें 33.35 की औसत के साथ 17 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में कुल 4 विकेट (3/138 और 1/58) लिए थे।
बशीर ने बनाया ये रिकॉर्ड
क्रिकबज के अनुसार, बशीर 21 साल से कम उम्र में एक से अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए। बिल वोस, जेम्स एंडरसन और रेहान अहमद 21 साल से पहले 5 विकेट हॉल लेने वाले अन्य इंग्लिश गेंदबाज हैं। सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान बशीर ने 5 विकेट लिए थे। वह 5 विकेट हॉल लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे सबसे कम उम्र (20 वर्ष और 133 दिन) के गेंदबाज बन गए थे।
19 साल में किया था अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू
13 अक्टूबर, 2003 को सरे के चर्टसी में जन्मे बशीर ने भारत की परिस्थितियों में प्रभावशाली गेंदबाजी की है। उन्होंने 17 साल की उम्र में सरे के साथ अपना करियर शुरू किया और बर्कशायर अंडर-18 के लिए भी खेला। इसके बाद बशीर समरसेट के लिए खेलने चले गए और 19 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने (धर्मशाला टेस्ट से पहले) अपने प्रथम श्रेणी करियर में 8 मैचों में 22 विकेट लिए हैं।
भारत ने हासिल की मजबूत बढ़त
कल के स्कोर 473/8 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम से कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके। भारत को 477 के स्कोर पर कुलदीप के रूप में 9वां झटका लगा। वह 30 रन बनाकर आउट हुए। इसी स्कोर पर बुमराह आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। बुमराह ने 20 रन का योगदान दिया। भारत ने 477 रन बनाते हुए 259 रन की बढ़त हासिल की।