पूर्व भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उठाए बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल, जानिए क्या कहा
एशिया कप 2023 में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 266 रन पर सिमट गई थी। जवाब में पाकिस्तान टीम को बारिश के चलते बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिल सका था। अब पूर्व भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं।
अख्तर ने की तेज गेंदबाजों की तारीफ
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूटयूब चैनल पर कहा, "पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। पाकिस्तान को एक छोर से दो ओवर के छोटे स्पैल के साथ तेज गेंदबाजों को जारी रखना चाहिए था और केवल एक छोर से स्पिन का संचालन करना चाहिए था। पाकिस्तान को भारत को 40 ओवर के अंदर ही आउट कर देना चाहिए था। एक कप्तान के रूप में बाबर आजम को और अधिक आक्रामक होने की जरूरत है।"
सुनील गावस्कर ने जताई हैरानी
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा, "मुझे लगता है कि गेंदबाजी में बदलाव का कोई मतलब नहीं था, क्योंकि अगर आपके पास तीन गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट लिए हैं, तो आप एक छोर से कम से कम एक को जारी रखना चाहते हैं। मुझे पता है कि आप वास्तव में लंबे स्पैल नहीं कर सकते, लेकिन हो सकता है कि एक छोर से एक व्यक्ति गेंदबाजी कर रहा हो और दूसरे छोर से शादाब या नवाज।"
न्यूजबाइट्स प्लस
पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए। एशिया कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब तेज गेंदबाजों ने सभी विकेट लिए हों।