शोएब अख्तर तीसरी बार बने पिता, पत्नी रुबाब खान ने दिया बेटी को जन्म
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर 48 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी रुबाब खान ने शुक्रवार को बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम नूरे अली अख्तर रखा गया है। अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों के साथ यह जानकारी साझा की है। बता दें कि अख्तर के इससे पहले दो बेटे हैं, जिनका नाम मोहम्मद मिकाइल अली और मोहम्मद मुजद्दिद अली हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।
अख्तर ने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा?
अख्तर ने अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत करने के बाद एक्स और इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मिकाइल और मुजद्दिद की अब एक छोटी बहन है। अल्लाह ताला ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है। नूरे अली अख्तर का स्वागत है, जिसका जन्म जुम्मे की नमाज के दौरान 1 मार्च, 2024 (19 शाबान, 1445 हिजरी) को हुआ है। आप सब की दुआओं का तलब गार, शोएब अख्तर।'
यहां देखें अख्तर की पोस्ट
अख्तर ने साल 2014 में किया था निकाह
अख्तर ने साल 2014 में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरिपुर में अपने परिजनों की मर्जी से रुबाब खान से एक सादा निकाह समारोह में शादी की थी, जो उनसे करीब 19 साल छोटी हैं। दंपति ने नवंबर 2016 में अपने पहले बच्चे मिकाइल का इस दुनिया में स्वागत किया था। इसके तीन साल बाद जुलाई 2019 में रुबाबा ने दूसरे बेटे मुजद्दिद को जन्म दिया था। अब 5 साल बाद उनके घर में बेटी का आगमन हुआ है।