वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम के बल्लेबाजी सलाहकार बने शिवनरायण चंद्रपॉल
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनरायण चंद्रपॉल को अंडर-19 टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। अगले साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज में ही अंडर-19 विश्व कप भी खेला जाना है।
विश्व कप की तैयारी के लिए चंद्रपॉल की नियुक्ति की गई है। 15 से 28 नवंबर के बीच होने वाली कैंप के दौरान चंद्रपॉल युवा खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
बयान
शिव के पास है काफी सारा अनुभव- एडम्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट जिमी एडम्स ने कहा कि शिव के पास क्रिकेट का काफी सारा अनुभव है और वह कोचिंग स्टॉफ से जुड़ने के लिए अहम हैं।
उन्होंने कहा, "हमारे पास पहले से ही कर्टली एंब्रोस के रूप में एक दिग्गज मौजूद हैं। एंब्रोस अगस्त से ही टीम के साथ कैंप का हिस्सा बने हुए हैं। इसके अलावा ही हमारे पास कई अच्छे कोच हैं।"
कैंप
कैंप के लिए हुआ है 28 खिलाड़ियों का चयन
15 नवंबर से शुरू हो रहे कैंप के लिए चयनकर्ताओं ने 28 खिलाड़ियों का चयन किया है। अगस्त में एक कैंप और कुछ ट्रायल मैच कराए गए थे। इस बार चुनी गई टीम में दो नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
जेडन लिकॉक दाएं हाथ के मीडियम पेसर और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो वही केविन विकहैम दाएं हाथ के बल्लेबाज है जो कि कलाई के सहारे स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।
करियर
अदभुत रहा है चंद्रपॉल का करियर
वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 164 टेस्ट मैच खेलने वाले चंद्रपॉल 51.37 की औसत के साथ 11,867 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 30 शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं।
इसके अलावा चंद्रपॉल ने 268 वनडे मैचों में 41.60 की औसत के साथ 8,778 रन बनाए हैं। वनडे में चंद्रपॉल ने 11 शतक और 59 अर्धशतक लगाए हैं। 350 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने वाले चंद्रपॉल ने फर्स्ट-क्लास करियर में 27,545 रन बनाए हैं।
प्रोग्रेस
खिलाड़ियों को प्रोग्रेस देखने के लिए उस्तुक हैं मुख्य चयनकर्ता
क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता रॉबर्ट हेंस ने कहा कि अगस्त में एक महीने के लंबे कैंप और अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे के बाद वह टीम की प्रोग्रेस को देख रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मैं सभी खिलाड़ियों में हुए सुधार को देखने के लिए उत्सुक हूं और साथ ही खेल को लेकर उनकी सोच और दृष्टिकोण को लेकर उनसे बातचीत करने के लिए भी मैं काफी उत्सुक हूं।"