हर खिलाड़ी को सपोर्ट करते हैं हार्दिक, श्रीलंका के खिलाफ मौका मिलने की है उम्मीद- मावी
शिवम मावी को पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। 44 फर्स्ट-क्लास और 59 लिस्ट-ए विकेट ले चुके मावी को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चुना गया है। मावी का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और उन्होंने हार्दिक पांड्या को खिलाड़ियों का कप्तान बताया है। 32 मैचों में 30 IPL विकेट ले चुके मावी को पूरा भरोसा है कि हार्दिक उन्हें सीरीज में खेलने का मौका जरूर देंगे।
एक मैच हासिल करने की है उम्मीद- मावी
PTI को दिए इंटरव्यू में मावी ने कहा कि हार्दिक हर खिलाड़ी को सपोर्ट करते हैं और वह गंभीर फैसले लेने वाले शांत लीडर हैं। उन्होंने आगे कहा, "कप्तान के रूप में हार्दिक भाई को पता होता है कि कब किससे गेंदबाजी करानी है और किसे बल्लेबाजी में प्रमोट करना है। मुझे पता है कि यह मेरे लिए आसान नहीं होने वाला है, लेकिन मैं एक मैच हासिल करने की उम्मीद कर रहा हूं।"