Page Loader
शिवम दुबे ने चुनी CSK की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन,  दीपक चाहर को नहीं दी जगह
शिवम दुबे ने इंडियन प्रीमियर लीग में 1,099 रन बनाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IamShivamDube)

शिवम दुबे ने चुनी CSK की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन,  दीपक चाहर को नहीं दी जगह

Aug 06, 2023
07:03 pm

क्या है खबर?

शिवम दुबे ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी हैं। इसमें उन्होंने मैथ्यू हेडन और माइकल हसी को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना है। तीसरे स्थान पर सुरेश रैना, चौथे पर अंबाती रायुडू और 5वें पर महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी। उन्होंने रविंद्र जडेजा, एल्बी मोर्कल और ड्वेन ब्रावो को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया है। गेंदबाजी की जिम्मेदारी हरभजन सिंह, लक्ष्मीपति बालाजी और खुद को दी है। उन्होंने दीपक चाहर को टीम में जगह नहीं दी है।

प्रदर्शन

चाहर ने दुबे को दिया जवाब

इस पर चाहर ने दुबे को जवाब दिया, "अगले साल आप गेंदबाज के रूप में खेलेंगे तो हम कहां जाएं? अगले साल हम दोनों एक दूसरे को 1-1 ओवर गेंदबाजी करेंगे। उसमें जो जीतेगा उसे टीम में जगह मिलेगी।" इसका दुबे ने जवाब दिया, "मैंने आपके लिए पहले ही एक जगह खाली कर दी।" दुबे ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 1,099 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं। चाहर ने 73 IPL मैचों में 72 विकेट चटकाए हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

शिवम दुबे ने चुनी प्लेइंग इलेवन