LOADING...
भारत को बड़ा झटका, शिवम दुबे बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुए बाहर
शिवम दुबे बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत को बड़ा झटका, शिवम दुबे बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुए बाहर

Oct 05, 2024
10:56 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार (6 अक्टूबर) से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू होने वाली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचाें की सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ में चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार शाम को इसकी पुष्टि करते हुए उनके प्रतिस्थापन्न की भी घोषणा कर दी है। दुबे की जगह तिलक वर्मा को टीम के शामिल किया गया है।

बयान

BCCI ने क्या जारी किया बयान?

BCCI के बयान में कहा गया है, 'ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ की चोट के कारण 3 मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीनियर चयन समिति ने दुबे की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है। तिलक रविवार सुबह ग्वालियर में टीम से जुड़ेंगे।' बता दें की तिलक ने अब तक 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33.60 की औसत से 336 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 139.41 की रही है।

प्रदर्शन

कैसा रहा है दुबे का प्रदर्शन?

पिछले साल अगस्त में भारतीय टीम में आने के बाद से दुबे भारत की टी-20 टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 23 मैचों में 31.41 की औसत और 126.93 की स्ट्राइक रेट से 377 रन बनाए हैं। जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार 2 नाबाद अर्धशतक और वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित टी-20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत में भी उनका अहम योगदान रहा है। उनका बाहर होना टीम के लिए झटका है।