Page Loader
शिवम दुबे की विश्व कप टीम में जगह बनाने पर नजर, जानिए चयन पर क्या बोले
IPL 2023 में शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी (तस्वीर: ट्विटर/@IamShivamDube)

शिवम दुबे की विश्व कप टीम में जगह बनाने पर नजर, जानिए चयन पर क्या बोले

Jul 06, 2023
07:35 pm

क्या है खबर?

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बल्लेबाज शिवम दुबे ने की नजरें वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने पर हैं। MyKhel से बातचीत में उन्होंने कहा, "हर खिलाड़ी विश्व कप में खेलना चाहता है, खासकर जब यह भारत में हो रहा हो, लेकिन मैं केवल अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूं, बाकी सब चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है।" दुबे ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 16 मुकाबलों में 418 रन बनाए थे।

बयान

हार्दिक-शंकर को प्रतिस्पर्धी नहीं मानते दुबे

हार्दिक पांड्या और विजय शंकर को अपना प्रतिस्पर्धी मानने के सवाल पर उन्होंने कहा, "नहीं। मेरा प्रतिस्पर्धी सिर्फ मैं ही हूं। मैं अन्य खिलाड़ियों को नहीं देखता। मैं पिछले दिन से बेहतर बनने के लिए हर दिन प्रशिक्षण लेता हूं।" बता दें कि दुबे ने अपने करियर के 1 वनडे मैच में 9 रन बनाए हैं। वहीं 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 9 पारियों में उन्होंने 17.50 की औसत और 136.36 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं।