
शिखर धवन बेटे के जन्मदिन पर भावुक हुए, तस्वीर साझा कर लिखी ये बात
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन का अपने बेटे जोरावर से प्यार किसी से छिपा नहीं है।
वह आए दिन अपने बेटे के साथ तस्वीर साझा करते रहते हैं। आज (26 दिसंबर) धवन के बेटे का जन्मदिन है।
ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ तस्वीर साझा कर एक भावुक पोस्ट लिया है।
धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी तलाक के बाद उनसे अलग ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। बेटे की कस्टडी भी मां के पास है।
पोस्ट
मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया- धवन
धवन ने लिखा, 'तुम्हें (बेटे को) व्यक्तिगत रूप से देखे हुए एक साल हो गया है और अब लगभग तीन महीने से मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है, इसलिए मेरे बेटे तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देने के लिए वही तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं। भले ही मैं आपसे सीधे तौर पर नहीं जुड़ पाता, फिर भी मैं टेलीपैथी (मानसिक दूरसंचार) के जरिए आपसे जुड़ता हूं। मैं जानता हूं कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो।'
पोस्ट
धवन को आती है बेटे की याद
उन्होंने लिखा, 'पापा हमेशा तुम्हें याद करते हैं और तुमसे प्यार करते हैं। मैं हमेशा उस समय का इंतजार करता हूं जब हम दोबारा मिलेंगे। शरारती बनो, लेकिन किसी का नुकसान मत करो।'
उन्होंने लिखा, 'आपको न देखने के बावजूद मैं हर दिन आपको संदेश लिखता हूं। आपकी भलाई और दैनिक जीवन के बारे में पूछता हूं, साझा करता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और मेरे जीवन में क्या नया है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं जोरा।'
शादी
2012 में हुई थी शादी
धवन और आयशा ने 2009 में सगाई और 2012 में शादी की थी। यह आयशा की दूसरी शादी थी। पहली शादी से उन्हें 2 बेटियां हैं।
2014 में आयशा ने जोरावर को जन्म दिया था। 9 साल साथ रहने के बाद धवन और आयशा अलग हो गए।
इस साल अक्टूबर में पटियाला हाउस कोर्ट के न्यायाधीश हरीश कुमार ने तलाक याचिका में धवन द्वारा पत्नी के विरुद्ध लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार करते हुए तलाक को मंजूरी दी थी।