Page Loader
शिखर धवन ने नहीं छोड़ी टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद, बताया किस तरह करेंगे तैयारी

शिखर धवन ने नहीं छोड़ी टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद, बताया किस तरह करेंगे तैयारी

Nov 14, 2019
01:25 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन पिछले लंबे वक्त से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सितंबर 2018 में धवन को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, धवन सीमित ओवर की क्रिकेट में टीम का अभिन्न हिस्सा हैं। भारतीय टेस्ट टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए 34 टेस्ट में 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाने वाले धवन का टेस्ट करियर खत्म माना जा रहा है।

वापसी

शिखर धवन ने नहीं छोड़ी टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद

पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में 27.36 की औसत से रन बनाने वाले धवन ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल इंग्लैंड में खेला था। धवन के टीम से बाहर के बाद कई खिलाड़ियों ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की है। फिलहाल रोहित और मयंक अग्रवाल भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। इसके बाद भी धवन ने टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में धवन ने इस बारे में बात की।

वापसी

इस तरह टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं शिखर धवन

टेस्ट टीम में वापसी के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा, "बेशक मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है। मैं हमेशा सुनिश्चित करता हूं कि मेरा फोकस प्रोसेस (प्रक्रिया) पर हो और फिर सभी चीजें अपने आप मिल जाती हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलूंगा, मैं रणजी ट्रॉफी में भी खेलूंगा और अगर मैं वहां रन बनाता हूं तो मुझे पता है कि मैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकता हूं।"

कप्तानी

रोहित शर्मा और विराट कोहली दो अलग-अलग कैरेक्टर हैं- धवन

कोहली और रोहित की कप्तानी के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा, "कोहली और रोहित दो अलग-अलग कैरेक्टर हैं। विभिन्न स्थितियों में वे अलग-अलग प्लान बनाते हैं और जो उन्हें उस वक्त सही लगता है, वे उसके साथ जाते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "वे दोनों एक दूसरे के साथ बात करते हैं। जब रोहित कप्तान होता है, तो वह मेरे साथ बात करता है। जह कोहली कप्तान होता है, तो वह रोहित और मेरे साथ बात करता है।"

टी-20 विश्व कप

मुझे विश्वास है कि इस बार हम विश्व कप लेकर आएंगे- धवन

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2020 टी-20 विश्व कप की तैयारियों के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा, "हमारे पास अभी एक साल है। हमें 2020 टी-20 विश्व कप के लिए जो भी योजना बनानी है, उसकी योजना हम अभी से बना रहे हैं। इसके बाद ही हम फाइनल कॉम्बिनेशन तक पहुंच सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम विश्व कप के साथ ही ऑस्ट्रेलिया से वापस आएंगे।"

खराब फॉर्म

हर किसी के करियर में ऐसा समय आता है- धवन

भारतीय टीम में आज कल ऋषभ पंत चर्चा का विषय बने हुए हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के कारण अब पंत के चयन पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, अनुभवी बल्लेबाज़ धवन ने 21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का बचाव किया। धवन ने कहा, "हमेशा पंत के बारे में ही क्यों पूछा जाता है। मैं आपको बता दूं कि प्रत्येक खिलाड़ी ऐसे वक्त से गुज़रता है, जब वह रन नहीं बना पाता, ऐसा सिर्फ पंत के साथ नहीं है।"