ICC टूर्नामेंट्स में कोहली नहीं धवन हैं सबसे बड़े बल्लेबाज़, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण 2019 क्रिकेट विश्व कप से बाहर हो गए हैं। भले ही भारतीय टीम ने विश्व कप में अभी तक शानदार शुरुआत की है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। लेकिन फिर भी नॉकआउट स्टेज में भारतीय टीम को शिखर धवन की काफी कमी खल सकती है। धवन ने पिछले पांच साल से हर बड़े टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट के पिछले पांच बड़े टूर्नामेंट में शिखर धवन ने बनाए हैं सबसे ज़्यादा रन
2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले धवन ने 2013 से ICC के सभी टूर्नामेंट में और पिछले पांच वनडे क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। धवन ने 2013 चैंपियन ट्रॉफी, 2015 क्रिकेट विश्व कप, 2017 चैंपियन ट्रॉफी के साथ-साथ 2018 एशिया कप और 2014 एशिया कप में भी भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। इस बीच कई बार धवन के नाम टूर्नामेंट में भी सबसे ज़्यादा रन रहे हैं।
2013 चैंपियन ट्रॉफी में धवन ने बनाए थे सबसे ज़्यादा रन
2013 चैंपियन ट्रॉफी में धवन का बल्ला आग उगल रहा था और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाए थे। धवन ने ICC के अपने पहले टूर्नामेंट के पांच मैचों में 90.75 की औसत से सबसे ज़्यादा 363 रन बनाए थे। जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था। 2014 एशिया कप में धवन ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए थे। टूर्नामेंट में धवन ने चार मैचों में 48.00 की औसत से 192 रन अपने नाम किए थे।
2015 विश्व कप में भी खूब चला था धवन का बल्ला
2015 में भारत के लिए अपना पहला विश्व कप खेल रहे धवन ने एक बार फिर बल्ले से धमाल मचाया और भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाए। 2015 विश्व कप के आठ मैचों में धवन ने 51.50 की औसत से 412 रन अपने नाम किए। जिसमें दो शतक शामिल थे। हालांकि, भारतीय टीम 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी, लेकिन धवन ने अपने आप को एक बार फिर साबित कर दिया था।
2017 चैंपियन ट्रॉफी में भी नहीं रुका धवन का बल्ला
2017 चैंपियन ट्रॉफी में भी शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया था। धवन ने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाए। धवन ने 2017 चैंपियन ट्रॉफी के पांच मैचों में 67.60 की औसत से 338 रन अपने नाम किए थे। 2018 विश्व कप में भी धवन का बल्ला खूब चला और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाए। धवन ने पांच मैचों में 68.40 की औसत से 342 रन अपने नाम किए। जिसमें दो शतक शामिल थे।
2019 विश्व कप में भी एक शतक लगा चुके थे धवन
ICC के हर टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले धवन ने 2019 विश्व कप में अपना जलवा कायम रखा था। विश्व कप के दो मैचों में शिखर धवन ने 62.50 की औसत से 125 रन अपने नाम किए थे। जिसके एक शतक शामिल है।
2019 विश्व कप के नॉक-आउट मैचों में भारत को खल सकती है धवन की कमी
2019 विश्व कप में भारत को अब लीग स्टेज में अफगानिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसी छोटी टीमों से खेला है। हालांकि, भारत को इंग्लैंड से भी खेलना है, जो विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला हो सकता है। ऐसे में भारत का सेमीफाइनल में प्रवेश करना लगभग तय है, लेकिन भारत को नॉक-आउट मैचों में शिखर धवन की कमी खल सकती है। धवन का खेलने का अंदाज़ और ICC टूर्नामेंट में उनकी सफलता टीम के लिए काफी ज़रूरी थी।