Page Loader
शिखर धवन ने BCL में जड़ा सबसे तेज शतक, जानिए कैसी रही बल्लेबाजी
शिखर धवन ने BCL में जड़ा तूफानी शतक

शिखर धवन ने BCL में जड़ा सबसे तेज शतक, जानिए कैसी रही बल्लेबाजी

Dec 17, 2024
06:25 pm

क्या है खबर?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला टी-20 क्रिकेट में जमकर रन उगल रहा है। धवन इन दिनों दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों से भरी बिग क्रिकेट लीग (BCL) में नॉरदर्न चैलेंजर्स का नेतृत्व कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने यूपी ब्रिज स्टार्स के खिलाफ खेले गए मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए लीग का सबसे तेज शतक (119) जड़ दिया। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।

शतक

धवन ने 49 गेंदों में पूरा किया शतक

नॉरदर्न चैलेंजर्स को धवन और समीउल्लाह शिनवारी (111) की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। धवन ने महज 49 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया। यह इस लीग का सबसे तेज शतक बन गया। उन्होंने शिनवारी के साथ पहले विकेट लिए 98 गेंदों में 207 रन की साझेदारी निभाई। धवन 63 गेंदों में 14 चौके और 5 छक्कों की मदद से 119 रन बनाकर आउट हुए। इससे टीम 271/2 का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें धवन की बल्लेबाजी

आंकड़े

लीग में अब तक शानदार रहा है धवन का प्रदर्शन

इस लीग में अब तक धवन का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह 5 मैच की 4 पारियों में 220 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाने में सफल रहे हैं। इसमें 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी शामिल है। धवन ने 23 अगस्त, 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2,315, वनडे में 6,793 और टी-20 में 1,759 रन बनाए हैं।