ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं शिखर धवन
27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु हो रही वनडे सीरीज में सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा और वह इस टीम के खिलाफ काफी सफल रहे भी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने हमेशा प्रभावित किया है और वनडे सीरीज के दौरान वह कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं। एक नजर उन्हीं रिकॉर्ड्स पर।
वनडे करियर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा रहा है धवन का प्रदर्शन
136 वनडे मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने 45.14 की औसत के साथ 5,688 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 17 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में वह भारत के लिए 10वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने 45.80 की औसत के साथ 1,145 रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं धवन
धवन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैचों में 10वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में रनों के मामले में डेविड बून (1,212) से आगे निकलने के लिए उन्हें 68 रनों की जरूरत है। धवन (145) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 150 चौके भी पूरे कर सकते हैं। ऐसा करने वाले वह केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे और इस दौरान मैथ्यू हेडन (146) से आगे निकल सकते हैं।
ये वनडे रिकॉर्ड्स भी बना सकते हैं धवन
धवन 6,000 वनडे रन पूरे करने से 312 रन दूर हैं। ऐसा करने वाले वह 10वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। वनडे रनों के मामले में वह शेन वॉटसन (5,757), कार्ल हूपर (5,761) और रामनरेश सरवन (5,804) से आगे निकल सकते हैं। एक शतक लगाकर वह वनडे शतकों के मामले में जैक्स कैलिस और डेसमंड हेंस से आगे निकल सकते हैं। कैलिस और हेंस ने 17-17 वनडे शतक लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा करना चाहेंगे धवन
धवन को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी और ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में केएल राहुल उनका साथ निभा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अपने घर में होंगे और धवन के लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, लेकिन अनुभवी धवन को परेशानियों से निपटना अच्छे से आता है। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 11 वनडे मैचों में धवन ने 36.09 की औसत के साथ 397 रन बनाए हैं।