IPL 2024 के दौरान शिखर धवन बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी। शिखर धवन के नेतृत्व में PBKS नया इतिहास लिखने का प्रयास करेगी। बता दें कि अब तक PBKS की टीम कोई खिताब नहीं जीत सकी है। अनुभवी धवन अपनी बल्लेबाजी से भी छाप छोड़ना चाहेंगे। वह आगामी सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
IPL में 7,000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं धवन
धवन ने अपने IPL करियर में अब तक 217 मैच खेले हैं, जिसमें 35.38 की औसत और 127.17 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,617 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 106* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 50 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह आगामी सीजन के दौरान 7,000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। बता दें कि लीग में उनसे ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली (7,263) ने बनाए हुए हैं। )
PBKS की ओर से 1,000 रन बना सकते हैं धवन
धवन ने PBKS की ओर से 25 मैच खेले हैं, जिसमें 39.66 की औसत और 130.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 833 रन बनाए हैं। वह अपनी मौजूदा टीम से 1,000 रन भी पूरे कर सकते हैं। वह PBKS की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले कुल 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्होंने अब तक PBKS की ओर से खेलते हुए 96 चौके लगाए हुए हैं और अपने 100 चौके पूरे कर लेंगे।
IPL में पूरे कर सकते हैं 150 छक्के
धवन ने अपने IPL करियर में अब तक 148 छक्के लगाए हैं। वह 150 छक्के पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो सकते हैं। अब तक सिर्फ 15 बल्लेबाजों ने 150 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं।
10,000 टी-20 रन वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैं धवन
धवन ने अब तक 329 टी-20 मैच खेले हुए हैं, जिसमें 33.03 की औसत और 125.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 9,645 रन बनाए हैं। वह 355 रन और बनाते ही 10,000 टी-20 रन बनाने वाले भारत के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। भारतीय बल्लेबाजों में कोहली (11,994) और रोहित शर्मा (11,156) ही ऐसा कर चुके हैं। बता दें कि विश्व के कुल 13 बल्लेबाजों ने 10,000 टी-20 रन का आंकड़ा छूआ है।
धवन के नाम है ये अनचाहा रिकॉर्ड
धवन ने अपने IPL करियर में अब तक सबसे ज्यादा 1,927 डॉट गेंदे खेली है। इस सूची में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज कोहली (1,883) दूसरे, मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज रोहित (1,788) तीसरे, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के डेविड वार्नर (1,662) चौथे स्थान पर हैं। इस सूची में रॉबिन उथप्पा (1,472) 5वें, RCB के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल (1,465) छठे, चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (1,345) 7वें पायदान पर हैं।