महिला टी-20 विश्व कप: शिखा पांडे का टी-20 विश्व कप में कैसा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर शुक्रवार से महिला टी-20 विश्व कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने पहले खिताब के लिए एक बार फिर दावेदारी पेश करती हुई नजर आएगी। हाल ही में 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रही ऑलराउंडर शिखा पांडे से महिला क्रिकेट के इस सबसे बड़े मंच पर टीम को काफी उम्मीदें होंगी। आइए शिखा के टी-20 विश्व कप आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शिखा ने 2014 में किया था तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू
शिखा ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 2014 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उसी साल उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी भारत के लिए डेब्यू किया था। खराब फॉर्म के चलते उन्हें वनडे विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेल और एशिया कप के लिए टीम से बाहर रखा गया था। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम में वापसी की है। शिखा ने हाल ही में आयोजित हुई ट्राई सीरीज में भाग लिया था।
शिखा का टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
33 वर्षीय ऑलराउंडर ने 59 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 12.93 की औसत और 79.00 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए हैं। उन्होंने 6.48 की इकॉनमी से 40 विकेट भी लिए हैं। घर में खेले गए 18 मैचों में उन्होंने 92 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं। 25 अवे मैचों में उन्होंने 64 रन बनाए हैं और 20 विकेट लिए हैं। तटस्थ स्थानों पर खेले 16 मैचों में उन्होंने 51 रन बनाए हैं और नौ विकेट लिए हैं।
शिखा का टी-20 विश्व कप मैचों में प्रदर्शन
दाएं हाथ की खिलाड़ी शिखा ने महिला टी-20 विश्व कप में अब तक 12 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 13.33 की औसत और 82.47 की स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए हैं। वह विश्व कप में अब तक एक भी अर्धशतक जमाने में कामयाब नहीं हो सकी हैं। इस दौरान शिखा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 7.44 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/14 का रहा है।
भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं शिखा
शिखा भारतीय क्रिकेट की उन चुनिंदा शख्सियतों में से एक हैं जो भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं। वह सेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं। पुरुष क्रिकेट में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी वायु सेना में अधिकारी हैं। टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस प्रकार है: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, ऋचा घोष, हरलीन देओल, शिखा पांडे, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।