
शेल्डन जैक्सन ने वनडे और टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन ने वनडे और टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए इस खिलाड़ी ने साल 2006 में डेब्यू किया था। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यह खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल चुका है।
हालांकि, 38 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलने का कभी मौका नहीं मिला।
लिस्ट-A
लिस्ट-A क्रिकेट में कैसे रहे हैं जैक्सन के आंकड़े?
लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने पहला मुकाबला 2006 में बड़ौदा क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। आखिरी बार वह पिछले साल पंजाब क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे।
उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में 86 मुकाबले खेले और इसकी 84 पारियों में 36.25 की औसत से 2,792 रन बनाने में सफल रहे। उनके बल्ले से 9 शतक और 14 अर्धशतक निकले।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150* रन रहा था।
टी-20 क्रिकेट
टी-20 क्रिकेट में कैसे रहे हैं जैक्सन के आंकड़े?
टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी को 84 मैच खेलने का मौका मिला। इसकी 80 पारियों में उन्होंने 27.45 की औसत और 120.07 की स्ट्राइक रेट से 1,812 रन बनाने में सफल रहे। उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक निकले।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106* रन रहा।
IPL की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 9 मैच की 8 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 10.16 की औसत से सिर्फ 61 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 16 रन रहा।