अगली खबर

राहुल की परिस्थिति पर कार्तिक ने दिया अपना उदाहरण, बोले- बाथरूम में जाकर बहाए आंसू
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 21, 2023
04:20 pm
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। टेस्ट टीम में राहुल की उपकप्तानी चली गई है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की टीम से बाहर होने की कगार पर हैं।
ऐसे में दिनेश कार्तिक ने उनकी परिस्थिति पर अपना उदाहरण दिया है।
उन्होंने कहा, "यह मेरे साथ भी हुआ है। जब आप आउट होकर ड्रेसिंग रूम में जाते हैं तो चुपचाप बाथरूम में जाकर कुछ आंसू बहाते हैं। यह अच्छा अनुभव नहीं है।"
प्रदर्शन
लगातार खराब रहा है राहुल का प्रदर्शन
जनवरी 2019 से अब तक राहुल का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 28.69 का ही रहा है। एक साल से वह कोई अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेल सके हैं।
पिछली 10 टेस्ट पारियों में राहुल ने 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 के स्कोर बनाए हैं।
पहले दो टेस्ट में राहुल को वरीयता दी गई थी और शुभमन गिल को शानदार फॉर्म में होने के बावजूद बेंच पर बैठना पड़ रहा है।