
शॉन टैट बने बांग्लादेश के नए तेज गेंदबाजी कोच, BCB ने की घोषणा
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट को अपनी राष्ट्रीय टीम का नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
वह आंद्रे एडम्स की जगह लेंगे और नवंबर 2027 तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ काम करेंगे।
बता दें कि 42 वर्षीय टैट इससे पहले पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। वह 2007 की ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे।
बयान
नई जिम्मेदारी पर क्या बोले टैट?
टैट ने कहा, "अभी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने का अच्छा समय है, अगर आप माने तो यह एक नए युग की तरह है। तेज गेंदबाजों के साथ युवा प्रतिभा शानदार है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और हर कोई प्रतिभा से परिणाम लाने की उम्मीद करती है। मेरा लक्ष्य युवा गेंदबाजों को तैयार कर टीम के लिए अधिक जीत हासिल करना है।"
उन्होंने कहा, "मैं मुख्य कोच फिल सिमंस के साथ काम को लेकर काफी उत्सुक हूं।"
बदलाव
बांग्लादेश टीम की कप्तानी में भी हुआ बदलाव
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हाल ही में लिटन दास को टी-20 प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया था। लिटन टी-20 विश्व कप 2026 तक टीम की अगुआई करेंगे।
बांग्लादेश टीम इस महीने के अंत में UAE के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज खेलेगी।
बता दें टैट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों प्रारूप में को कुल 59 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 95 विकेट लिए थे। वह चोटिल होने की वजह से लंबे समय तक देश के लिए नहीं खेल पाए।