पांच साल का बैन झेलने के बाद मैदान पर वापसी करने को तैयार है पाकिस्तानी बल्लेबाज
क्या है खबर?
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज शरजील खान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्लेयर्स ड्रॉफ्ट का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।
शरजील को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एंटी-करप्शन यूनिट द्वारा स्पॉट-फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद पांच साल के लिए बैन किया गया था।
शरजील पर लगा बैन अगस्त 2019 में समाप्त हुआ है और उन्हें दोबारा क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी गई है।
परीक्षा
शरजील ने पास की है एंटी-करप्शन यूनिट की लिखित परीक्षा
PCB के एक सुत्र के मुताबिक शरजील हाल ही में PCB की एंटी-करप्शन यूनिट के साथ एक लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे जिसको उन्होंने पास कर लिया है।
सूत्र के मुताबिक, "उन्हें अब बहावलपुर, शेखपुरा और कराची जाने के लिए बोल दिया गया है। वहां वह घरेलू यूथ इवेंट्स में हिस्सा ले रहे जूनियर टीम्स के सदस्यों को लेक्चर देंगे।"
क्रिकेट
प्रतियोगी क्रिकेट खेलने के लिए योग्य हैं शरजील- रिपोर्ट
सूत्र ने यह भी कहा कि बैन की अवधि पूरी हो जाने के बाद शरजील ने एंटी-करप्शन यूनिट के सारे नियमों का पालन कर लिया है और अब उन्हें प्रतियोगी क्रिकेट में दोबारा वापसी करने की छूट मिल गई है।
उस सूत्र ने आगे कहा, "क्रिकेट के मैदान पर वापसी की छूट के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि शरजील को पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेयर्स ड्रॉफ्ट में भी शामिल होने का मौका मिले।"
बैन
2017 में स्पॉट-फिक्सिंग के कारण बैन हुए थे शरजील
2017 में एक जांच में शरजील को इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हुए स्पॉट-फिक्सिंग में शामिल होने का दोषी पाया गया था।
इसके रिजल्ट के रूप में पाकिस्तानी बोर्ड ने उन्हें प्रारंभिक रूप से पांच साल के लिए बैन कर दिया था।
हालांकि, बाद में बोर्ड ने उनके बैन की आधी अवधि को सस्पेंड करने का निर्णय लिया था।
परिचय
कौन हैं शरजील खान?
शरजील बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज हैं जिन्होंने 2013 में पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू किया था।
इसके बाद से उन्होंने पाकिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट में खेला है और उनके नाम टेस्ट में 44, वनडे में 812 और टी-20 में 360 रन दर्ज हैं।
भले ही वह हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन बैन होने से पहले तक दो सीजन वह इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए PSL खेल रहे थे।