रणजी ट्रॉफी फाइनल: शार्दुल ठाकुर ने जड़ा प्रथम श्रेणी करियर का 12वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
रणजी ट्रॉफी 2024 की फाइनल मुकाबला रविवार से मुंबई क्रिकेट टीम और विदर्भ क्रिकेट टीम के बीच शुरू हुआ। इसमें मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (75) खेली। यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का 12वां और इस सीजन का पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 37 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी के कारण ही मुंबई की टीम पहली पारी में 224 रन बनाने में सफल रही।
कैसी रही शार्दुल की पारी और साझेदारी?
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 111 रन के स्कोर पर ही उसके 6 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। उसके बाद बल्लेबाजी पर उतरे शार्दुल ने आक्रामक रुख अपनाते हुए तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। वह पारी 69 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हुए। इसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उन्होंने शम्स मुलानी (13) के साथ 43 और तुषार देशपांडे (17) के साथ 42 रन की साझेदारी निभाई।
शार्दुल ने सेमीफाइनल में जड़ा था अपना पहला शतक
शार्दुल ने सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला शतक (109) जड़ा था। उन्होंने 89 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया था।
शार्दुल के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
शार्दुल ने प्रथम श्रेणी करियर में 82 मैच खेले हैं, जिसकी 113 पारियों में 1,949 रन अपने नाम किए हैं। उनकी औसत 18 से ज्यादा की रही है। उन्होंने 1 शतक के अलावा 12 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह 143 पारियों में 262 विकेट भी चटका चुके हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में शार्दुल अभी तक शतक नहीं लगा पाए, लेकिन 3 अर्धशतक जरूर जड़े हैं। उन्होंने 11 मैच की 64 पारियों में 18.42 की औसत से 866 रन बनाए हैं।