
चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी पर शार्दुल ठाकुर बोले- इस टीम ने मेरा बहुत समर्थन किया
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए हाल ही में हुई नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
शार्दुल इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS), राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (RPS) और CSK की ओर से भी खेल चुके हैं।
CSK में वापसी पर शार्दुल ने कहा कि इस फ्रेंचाइजी ने मेरा काफी समर्थन किया है।
बयान
आने वाले सीजन में रहेगी ये कोशिश- ठाकुर
रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में शार्दुल ने कहा, "CSK ने मेरा बहुत समर्थन किया, मेरे लिए कठिन समय था, लेकिन वे हमेशा अंत तक समर्थन करते थे। जब हम 2018 और 2021 में जीते तो मैं CSK के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज था। मुझे लग रहा है कि मैं आने वाले सीजन में इस प्रदर्शन को दोहरा सकता हूं।"
शार्दुल ने IPL 2018 में 16 और 2021 में 21 विकेट अपने नाम किए थे।
प्रदर्शन
IPL में कैसा रहा शार्दुल का प्रदर्शन?
IPL 2023 में KKR से खेलते हुए शार्दुल ने 31.43 की औसत और 10.48 की इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 7 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में कुल 113 रन बनाए थे।
अपने IPL करियर में उन्होंने 28.76 की औसत और 9.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 89 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
बल्लेबाजी में उन्होंने 140.20 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए थे।
ट्विटर पोस्ट
पहले भी CSK की ओर से खेल चुके शार्दुल
EXCLUSIVE: Shardul talks about returning to CSK.@ashwinravi99 is back with a new Vlog. He has little chats with KS Bharat, Kamlesh (Physio) & Shardul. He also deconstructs his approach as a batter & bowler in SA conditions.
— Crikipidea (@crikipidea) December 23, 2023
Full video on our YT Channel:https://t.co/b5nv3ZepXY pic.twitter.com/HYQmRL2Byo