
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शार्दुल ठाकुर की हो सकती है वापसी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर 20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम में वापसी कर सकते हैं।
शार्दुल ने आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उनके अनुभव के आधार पर टीम में चुना जा सकता है।
इंग्लैंड की सरजमीं पर 2021 में जो टेस्ट सीरीज खेली गई थी। उस सीरीज में शार्दुल ने शानदार प्रदर्शन किया था।
रिपोर्ट
क्यों हो सकती है शार्दुल की वापसी?
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शार्दुल सीधे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। शार्दुल एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं, जो टीम को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी गहराई देंगे।
घरेलू क्रिकेट में शार्दुल गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।
उनके अलावा करुण नायर की इंडिया-A टीम में वापसी हो सकती है। ये टीम भी इंग्लैंड में खेलती हुई नजर आएगी।
इंग्लैंड
इंग्लैंड की धरती पर ऐसा रहा है शार्दुल का प्रदर्शन
इंग्लैंड की सरजमीं पर शार्दुल ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 8 पारियों में 37.10 की औसत से 10 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2/22 का रहा है।
बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 24.17 की औसत से 173 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रन रहा है।
वह इंग्लैंड में आखिरी बार 2023 में खेले थे।
टेस्ट
शार्दुल के टेस्ट करियर पर एक नजर
शार्दुल ने अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2018 में खेला था। उन्होंने 11 टेस्ट खेले हैं। इसकी 19 पारियों में 28.38 की औसत से 31 विकेट लिए हैं।
उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7/61 का रहा है।
बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 18 पारियों में 19.47 की औसत से 331 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं।
नया
शुभमन गिल बन सकते हैं टीम के कप्तान
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का अगला टेस्ट कप्तान बनना लगभग तय हो गया है। उन्होंने हाल ही में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर से मुलाकात भी की है।
रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में चयनकर्ता एक युवा कप्तान बनाने को सोच रहे थे।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान 23 या 24 मई को हो सकता है।