ये हैं IPL इतिहास में शेन वॉटसन के पांच यादगार प्रदर्शन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने वीडियो सन्देश के माध्यम से अपने संन्यास की घोषणा की थी। शेन वॉटसन का IPL करियर शानदार रहा है। उन्होंने 145 IPL मैचों में 3,874 रन बनाए हैं। वॉटसन ने चार शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में वॉटसन ने 92 विकेट भी चटकाए हैं। एक नजर डालते हैं वॉटसन द्वारा IPL में किए गए पांच यादगार प्रदर्शनों पर।
शेन वॉटसन बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। IPL 2018 के खिताबी मुकाबले में उन्होंने SRH के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 179 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। जवाब में पारी की शुरुआत करने आए शेन वॉटसन ने 57 गेंदों में 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 117 रनों की नाबाद पारी खेली और लक्ष्य हासिल किया। यह चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का तीसरा IPL ख़िताब था।
IPL 2019 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था, जिसे MI ने CSK को मात्र एक रन से हराकर जीता था। यह मैच शेन वॉटसन के जुझारूपन के लिए जाना जाता रहेगा। MI ने CSK को 150 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में CSK ने लगातार विकेट खोए। हालांकि, दूसरे छोर से वॉटसन ने चोट के बावजूद 59 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। वॉटसन आखिरी ओवर में रनआउट हुए थे।
IPL 2013 में शेन वॉटसन का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने RR के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 543 रन बनाने के अलावा 13 विकेट भी झटके थे। CSK के खिलाफ वॉटसन ने 61 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन फिर भी उनकी टीम हारी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने वॉटसन के शतक की बदौलत CSK को 186 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उन्होंने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
वॉटसन ने IPL 2008 में RCB के खिलाफ भी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने गेंदबाजी में 20 रन देकर राहुल द्रविड़ और शिवनारायण चंद्रपॉल के विकेट हासिल किए थे। वॉटसन की घातक गेंदबाजी के कारण RCB सिर्फ 135 रन ही बना सकी थी। जवाब में वॉटसन ने 41 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी और उनकी बदौलत RR ने सात विकेट से मैच जीता था।
शेन वॉटसन ने IPL 2011 में MI के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण MI सिर्फ 133 रन ही बना सकी थी। जवाब में वॉटसन पारी की शुरुआत करने आए और उन्होंने 47 गेंदों में 89 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलवाई थी। इस दौरान उन्होंने छह छक्के भी जड़े और उम्दा प्रदर्शन के कारण उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था।