ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वाटसन ने कहा क्रिकेट को अलविदा- रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। कई बड़े चेहरों के बावजूद CSK ने खराब प्रदर्शन किया और अंक तालिका में सातवें पायदान पर रहे। इस बीच CSK के अनुभवी ऑलराउंडर शेन वॉटसन का प्रदर्शन भी फीका रहा। खराब प्रदर्शन के बाद शेन वॉटसन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वह इससे पहले 2016 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
संन्यास की बात करते समय भावुक थे वॉटसन
बीते रविवार को CSK के आखिरी लीग मैच के बाद वॉटसन ने अपने साथी खिलाड़ी से संन्यास की बात कही है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि जब वॉटसन ने ड्रेसिंग रूम में संन्यास का ऐलान किया तब वह भावुक थे। उन्होंने (वॉटसन ने) कहा कि फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलना उनके लिए बेहद सम्मान की बात रही। बता दें कि वॉटसन IPL में RR, RCB और CSK का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
इस सीजन निरंतरता बरकरार नहीं रख सके वॉटसन
CSK के दिग्गज शेन वॉटसन ने IPL के इस सीजन में 11 मैच खेले। उन्होंने लगभग 30 की औसत से 299 रन अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने सिर्फ दो अर्धशतक लगाए। इस सीजन में वॉटसन बल्ले से निरंतरता बरकरार नहीं रख सके। धोनी ने वॉटसन का उपयोग बतौर बल्लेबाज किया है। पिछले दो सालों में उन्होंने CSK की ओर से एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की है।
ऐसा रहा है वॉटसन का IPL करियर
शेन वॉटसन का IPL करियर शानदार रहा है। उन्होंने कुल 145 मैच खेले हैं, इस बीच उन्होंने 43 मैच CSK के लिए खेले हैं। वॉटसन ने 145 IPL मैचों में 3,874 रन बनाए हैं और उन्होंने चार शतक और 20 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 92 विकेट भी चटकाए हैं। वॉटसन CSK के अलावा RR की टीम की ओर से खिताब जीत चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के साथ दो बार विश्व कप जीत चुके हैं वॉटसन
शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया की विश्व विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं। 2007 और 2015 में विश्व कप जीतने वाली टीम का वॉटसन हिस्सा रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 59 टेस्ट और 190 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 3,731 रन, जबकि वनडे में 5,757 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 58 टी-20 मैचों में 1,462 रन बनाए। उन्होंने गेंदबाजी में टेस्ट और वनडे में क्रमशः 75 और 168 विकेट लिए हैं।