
द हंड्रेड: लंदन स्पिरिट के कोच शेन वॉर्न हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
क्या है खबर?
इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में बतौर मुख्य कोच शिरकत कर रहे शेन वॉर्न कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर वॉर्न लंदन स्पिरिट फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच हैं और बीते रविवार को कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
वॉर्न के अलावा उनकी टीम मैनेजमेंट के एक और सदस्य को कोरोना से संक्रमित होने की खबर आई है और ये दोनों आइसोलेशन में हैं।
कोरोना संक्रमण
लंदन स्पिरिट के सभी खिलाड़ी कोरोना से सुरक्षित हैं
बीते रविवार की सुबह वॉर्न ने खुद को अस्वस्थ महसूस किया और परिणामस्वरूप उनका टेस्ट किया गया, जिसमें उनके संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनके RT-PCR टेस्ट का परिणाम आना अभी बाकि है।
हालांकि, लंदन स्पिरिट टीम के किसी भी खिलाड़ी में संक्रमण नहीं हुआ है।
रविवार को सदर्न ब्रेव के खिलाफ लॉर्ड्स में लंदन स्पिरिट खेली थी और मुकाबला हार गई थी।
एंडी फ्लावर
वॉर्न से पहले एंडी फ्लावर भी हुए थे कोरोना पॉजिटिव
वॉर्न, द हंड्रेड के शुरुआती 10 दिनों के अंदर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले दूसरे कोच बने हैं।
उनसे पहले ट्रेंट रॉकेट्स के कोच एंडी फ्लावर पिछले हफ्ते संक्रमित हुए थे और पिछले तीन मैचों से टीम के साथ मौजूद नहीं है। फ्लावर की गैरमौजूदगी में पॉल फ्रैंक टीम के कोच हैं।
स्टीवन मुलाने, जिन्हें फ्लावर का करीबी माना जाता था, प्रतियोगिता में एकमात्र खिलाड़ी हैं जो सेल्फ आइसोलेट हुए हैं।
डेविड रिप्ले
वॉर्न की अनुपस्थिति में डेविड रिप्ले हैं कोच
वार्न की टीम स्पिरिट अपने पहले चार मैचों में जीत हासिल नहीं कर सकी है। उनकी टीम को तीन मैचों में हार मिली है जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।
वॉर्न की अनुपस्थिति में डेविड रिप्ले टीम के कोच की जिम्मेदारी में नजर आए थे।
बता दें रिप्ले नॉर्थम्पटनशायर के मुख्य कोच हैं और लंदन स्पिरिट के सहायक कोच में से एक हैं।
जानकारी
फिलहाल वॉर्न की लंदन स्पिरिट टीम आखिरी पायदान पर है
लंदन स्पिरिट इकलौती ऐसी टीम है, जो अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है। वह अंक तालिका में अंतिम और आठवें स्थान पर है। जबकि ट्रेंट रॉकेट्स तीन मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर है।