ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पैट कमिंस को आराम देने पर शेन वॉर्न ने जाहिर की निराशा
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। ऐसे में तीसरे वनडे और टी-20 सीरीज से तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आराम दे दिया गया। कमिंस को चार मैचों की टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए लिमिटेड ओवर्स सीरीज से आराम दिया गया। इस निर्णय से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने निराशा जाहिर की है। आइए जानते हैं वॉर्न ने क्या कहा है।
दोनों वनडे में ऐसा रहा कमिंस का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में कमिंस ने आठ ओवर्स में बिना कोई विकेट लिए 52 रन दिए थे। वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने 10 ओवर्स में 67 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।
क्या IPL खेलने के कारन दिया गए आराम?- वॉर्न
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक वॉर्न ने कहा, "मुझे पता है कि यह एक बड़ा व्यस्त समर रहने वाला है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दो मैचों के बाद आराम करना चाहिए।" उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, "क्या वे इसलिए आराम कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने IPL खेला है? हमारे खिलाड़ियों को IPL में इन सभी मैचों को खेलने की अनुमति क्यों दी जाती है जिससे उन्हें आराम की आवश्यकता पड़ती है।"
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना महत्वपूर्ण- वॉर्न
वॉर्न ने कहा है कि खिलाड़ी IPL खेलने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के मैचों में आराम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना IPL में खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए मैं कहूंगा कि आपको चुनना चाहिए और IPL को मिस करना चाहिए। आप ऑस्ट्रेलिया के मैच को मिस नहीं कर सकते।" बता दें तेज गेंदबाज पैट कमिंस पूरा IPL सीजन खेलकर वापस लौटे हैं।
IPL 2020 में ऐसा रहा कमिंस का प्रदर्शन
दो करोड़ रूपये की बेस प्राइस वाले कमिंस को KKR ने 15.50 करोड़ रूपये की बड़ी बोली लगाकर खरीदा था। इसके साथ ही वह IPL के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस IPL के इस सीजन में 14 मैचों में 34.08 की औसत से मात्र 12 विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 14 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 146 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। पहला टेस्ट एडिलेट में खेला जाएगा। इसके बाद 26 दिसंबर को मेलबर्न में दूसरा टेस्ट, 07 जनवरी, 2021 को सिडनी में तीसरा और 15 जनवरी को गाबा में अंतिम टेस्ट खेला जाएगा। तेज गेंदबाज पैट कमिंस वर्तमान में टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं। ऐसे में कमिंस टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभा सकते हैं।