शान मसूद को PCB की केंद्रीय अनुबंध सूची में मिली पदोन्नति, जानिए क्या हुआ फायदा
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने केंद्रीय अनुबंध सूची में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद को बड़ी पदोन्नति मिली है। उन्हें अब D से B श्रेणी में शामिल किया गया है।
बोर्ड की नीतियों के अनुसार, यदि A या B श्रेणियों से नीचे के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया जाता है, तो उसका पुराना अनुबंध समाप्त हो जाता है।
ऐसे में अब मसूद को कप्तानी के कार्यकाल के लिए B श्रेणी में शामिल किया जाएगा।
प्रदर्शन
पहली बार टेस्ट की कमान संभालेंगे मसूद
मसूद को ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के समापन तक 15 नवंबर, 2023 को टेस्ट कप्तान नामित किया गया था।
मसूद 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की सीरीज में बतौर कप्तान पाकिस्तान का नेतृत्व करेंगे।
उन्होंने अब तक खेले 30 टेस्ट की 56 पारियों में 28.51 की औसत और 48.03 की स्ट्राइक रेट से 1,597 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं।
शेड्यूल
14 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 14 दिसंबर को पर्थ में होने वाले टेस्ट के साथ हो जाएगी।
इसके बाद दोनों टीमें 26 दिसंबर से होने वाले 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' में आपस में भिड़ेंगी। यह मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।
सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी, 2024 से सिडनी के मैदान में खेला जाएगा।
पाकिस्तान टीम इस सीरीज की शुरुआत से पहले 6 दिसंबर से इकलौता अभ्यास मैच भी खेलेगी।