Page Loader
क्रिकेट इतिहास में बना शर्मनाक रिकॉर्ड, केवल 2 रन पर ऑलआउट हो गई टीम
इंग्लैंड की मिडलसेक्स काउंटी लीग में 2 रन पर ऑलआउट हुई टीम (तस्वीर: प्रतीकात्मक)

क्रिकेट इतिहास में बना शर्मनाक रिकॉर्ड, केवल 2 रन पर ऑलआउट हो गई टीम

May 27, 2025
05:04 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट को अनिश्चितताओं वाला खेल कहा जाता है और इंग्लैंड की मिडलसेक्स काउंटी लीग में हुआ एक मुकाबले ने इसे साबित भी कर दिया है। इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जो क्लब क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया। दरअसल, नार्थ लंदन क्रिकेट क्लब और रिचमंड क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए इस मैच में रिचमंड क्लब की पूरी टीम महज 2 रन पर ऑलआउट हो गई। आइए मैच का पूरा हाल जानते हैं।

मुकाबला

कैसे चला मुकाबला?

मिडलसेक्स काउंटी लीग के थर्ड-टियर डिविजन वन के एक मैच में नॉर्थ लंदन की थर्ड XI ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 426/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसमें 63 वाइड और 16 नो बॉल सहित कुल 92 रन अतिरिक्त थे। इसके बाद 427 रन का लक्ष्य लेकर उतरी रिचमंड क्लब फोर्थ XI की पूरी टीम 5.2 ओवर में 2 रन पर ढेर हो गई और 424 रन से मुकाबला हार गई।

हालात

रिचमंड क्लब के 9 बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता

रिचमंड क्लब के लिए 1 रन नंबर-4 के बल्लेबाज ने बनाया, जबकि दूसरा रन वाइड के रूप में मिला। टीम के 9 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके, यानी वे शून्य पर आउट हुए। नॉर्थ लंदन के लिए मैट रोसन ने 3 ओवर में 5 विकेट लिए और कोई रन भी खर्च नहीं किया। इसी तरह टॉम स्पॉटन ने 2.4 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 4 विकेट झटके और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

रिकॉर्ड

किसके नाम दर्ज है सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड?

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड 1810 में बने ऐतिहासिक मैच के नाम है, जब द बीएस टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 6 रन पर ढेर हुई थी। हालांकि, क्लब क्रिकेट के हिसाब से अब यह सबसे कम स्कोर माना जा रहा है। रिचमंड क्लब के उपाध्यक्ष स्टीव डीकिन ने कहा कि यह एक 'परफेक्ट स्टॉर्म' जैसी स्थिति थी। उनके क्लब के पास नियमित टीम के खिलाड़ी ही मौजूद नहीं थे। इसी वजह ऐसा प्रदर्शन रहा।