शाकिब के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड
विश्व कप 2019 के 31वें मैच मेें बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम (83) और शाकिब अल हसन (51) की बदौलत 262 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शाकिब (29/5) के सामने टिक नहीं सकी। समीउल्लाह शेनवारी ने सबसे अधिक 49* रन बनाए। जानें मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
बांग्लादेश के लिए 3,000 वनडे रन जोड़ने वाली पहली जोड़ी बनी शाकिब-रहीम
शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम की जोड़ी ने बांग्लादेश को लगातार मुश्किलों से निकाला है। अफगानिस्तान के खिलाफ शाकिब और रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। रहीम ने 87 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान रहीम ने चार चौके और एक छक्का लगाया। यह इस विश्व कप में रहीम का लगातार दूसरा 50 से ज़्यादा का स्कोर है।
विश्व कप में 1,000 रन और 25 से ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने शाकिब
शाकिब अल हसन ने विश्व कप में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वह विश्व कप में सनथ जयसूर्या के बाद 1,000 रन और 25 से ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
विश्व कप मैच में 50+ रन बनाने और पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने शाकिब
शाकिब अल हसन ने इस विश्व कप में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया और लगातार पांचवी बार 50 से ज़्यादा का स्कोर बनाया। इसके अलावा वह विश्व कप के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी तथा 50 से ज़्यादा रन बनाने और 5 विकेट लेने वाले युवराज सिंह के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। शाकिब ने छह मैचों में तीन अर्धशतक और दो शतक की बदौलत 476 रन बनाए हैं।
इस तरह मिली बांग्लादेश को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम (83) और शाकिब अल हसन (51) की बदौलत 262 रन बनाए थे। मुजीब उर रहमान ने तीन तो वहीं गुलबद्दीन नाएब ने दो विकेट हासिल किए। 262 रनों से स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के लिए नाएब (47) और समीउल्लाह शेनवारी (49*) ने संघर्ष किया, लेकिन शाकिब (29/5) के आगे वे ज़्यादा कुछ नहीं कर पाए। मोहम्मद नबी अपना खाता भी नहीं खोल सके।
पांचवें स्थान पर पहुंची बांग्लादेश
इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही बांग्लादेश सात मैचों मेें सात अंकों की मदद से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। छह मैचों में पांच जीत के साथ 11 अंक हासिल करने वाली न्यूजीलैंड पहले स्थान पर बनी हुई है। 10 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे तो वहीं नौ अंकों के साथ भारत तीसरे स्थान पर है। सात मैचों में सात हार झेलने वाली अफगानिस्तान सबसे आखिरी स्थान पर है।