Page Loader
लंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 30 जुलाई से शुरू होगा

लंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 30 जुलाई से शुरू होगा

May 14, 2021
10:30 am

क्या है खबर?

श्रीलंका का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट 'लंका प्रीमियर लीग' (LPL) का दूसरा सीजन 30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बीते बुधवार (12 मई) को बयान जारी करके यह जानकारी दी है। बता दें LPL के उद्घाटन संस्करण का खिताब थिसारा परेरा की कप्तानी में जाफना स्टैलियन्स ने अपने नाम किया था। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

ट्विटर पोस्ट

SLC का ट्वीट

बयान

हम टूर्नामेंट को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं- डी सिल्वा

SLC में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अर्जुन डी सिल्वा ने कहा, "हमने LPL के इस सीजन के आयोजन के लिए एक विंडो ढूंढ ली है। हम वर्तमान में टूर्नामेंट को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं।" बयान में आगे कहा, "श्रीलंका क्रिकेट देश की स्थिति का आकलन करेगा और अंतिम निर्णय लेने से पहले देश में स्वास्थ्य स्थिति का पता लगाने के लिए टूर्नामेंट के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ चर्चा करेगा।"

जानकारी

बिना दर्शकों के खेला गया था पहला सीजन

LPL का पहला सीजन 26 नवंबर से 16 दिसंबर तक खेला गया था। जिसके सभी मैच हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (MRICS) में आयोजित हुए थे। सभी मुकाबले बायो सिक्योर बबल माहौल में रहते हुए बिना दर्शकों के खेले गए थे। जाफना स्टैलियन्स ने फाइनल में गॉल ग्लैडिएटर्स को हराकर पहला खिताब हासिल किया था। पहले सीजन में इरफान पठान समेत कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ी LPL में खेले थे।

LPL 2020

गुणथिलाका ने बनाए सर्वाधिक रन, हसरंगा ने झटके सर्वाधिक विकेट

LPL के पहले सीजन में ग्लैडिएटर्स के दनुष्का गुणथिलाका ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज गुणथिलाका ने 10 पारियों में 59.50 की जबरदस्त औसत से सर्वाधिक 476 रन बनाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में स्टैलियन्स के वानिंदू हसरंगा ने सबसे अधिक विकेट लिए थे। लेग स्पिन गेंदबाज हसरंगा ने 10 मैचों में 11.29 की गेंदबाजी औसत के साथ 17 विकेट हासिल किए थे।