ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मार्च के लिए शाकिब अल हसन ने जीता पुरस्कार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मार्च महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को 'पुरुष क्रिकेटर ऑफ द मंथ' चुना गया है, वहीं रवांडा की महिला क्रिकेटर हेनरीट इशिम्वे को 'महिला क्रिकेटर ऑफ द मंथ' चुना गया है। शाकिब का मुकाबला केन विलियमसन और UAE के आसिफ खान से था। उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को मात देकर यह पुरस्कार अपने नाम किया है।
शाकिब ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में शाकिब का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने 3 मैच में 47.00 की औसत से 141 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 92.76 की थी। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन कमाल का था। उन्होंने 3 मैच में 24.00 की औसत से 6 विकेट झटके थे। उन्होंने 30 ओवर गेंदबाजी की और 1 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया था।
कौन है हेनरीट इशिम्वे?
इशिम्वे रवांडा की शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। सिर्फ 19 साल की उम्र में यह खिलाड़ी लगभग 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी हैं। घाना क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 22 गेंद में 32 रन की पारी खेली थी। इसी के साथ 4 रन देकर 4 विकेट झटके थे। घाना की टीम उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण सिर्फ 41 रन पर ऑलआउट हो गई थी। कैमरून क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 6 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
आयरलैंड के खिलाफ शाकिब ने किया था शानदार प्रदर्शन
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भी शाकिब ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 वनडे मैच में 55.00 की औसत से 110 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 101.85 की थी। गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था। शाकिब के शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी टीम को फायदा हुआ और उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम दोनों को अपनी सरजमीं पर वनडे सीरीज में हराया।
कैसा रहा है शाकिब का अंतरराष्ट्रीय करियर
शाकिब ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 66 टेस्ट, 230 वनडे और 115 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 39.07 की औसत से 4,454 रन बनाए हैं। उन्होंने गेंदबाजी में 31.06 की औसत से 233 विकेट झटके हैं। वनडे में शाकिब ने 230 मैच में 37.69 की औसत 7,086 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 28.94 की औसत से 301 विकेट लिए हैं। टी-20 क्रिकेट मे शाकिब ने 2,345 रन बनाए हैं और 136 विकेट लिए हैं।