LOADING...
वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन ने वनडे में बनाए 7,384 रन (तस्वीर: एक्स/@BCBtigers)

वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं शाकिब अल हसन

Sep 29, 2023
03:16 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं। आज (29 सितंबर) से अभ्यास मुकाबले भी शुरू हुए। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन यह मुकाबला नहीं खेल रहे। अभ्यास सत्र के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी। मेहदी हसन मिराज टीम की कमान संभाल रहे हैं।

अभ्यास मैच

7 अक्टूबर को अफगानिस्तान से भिड़ंत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाकिब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच से भी बाहर हो सकते हैं। यह मैच 7 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के अन्य अभ्यास मैचों की बात करें तो हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से हो रहा है। साथ ही तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाकिब का प्रदर्शन

शाकिब ने 240 वनडे में 37.55 की औसत से 7,384 रन बनाए हैं। वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट (308) लेने वाले गेंदबाज हैं। शाकिब टी-20 में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 117 मैचों में 23.82 की औसत से 2,382 रन बनाए हैं और 140 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने 66 मैचों में 39.07 की औसत से 4,454 रन बनाए हैं और 233 विकेट झटके हैं।

जानकारी

विश्व कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश क्रिकेट टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद , शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।