Page Loader
शाकिब अल हसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, टेस्ट क्रिकेट को भी कहेंगे अलविदा
शाकिब अल हसन ने संन्यास ले लिया है (फाइल तस्वीर: एक्स/@ICC)

शाकिब अल हसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, टेस्ट क्रिकेट को भी कहेंगे अलविदा

Sep 26, 2024
02:05 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। वह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे। इस स्टार खिलाड़ी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। वह वनडे क्रिकेट चैपियंस ट्रॉफी 2025 तक खेलते हुए नजर आएंगे। अक्टूबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका की टीम बांग्लादेश में 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

टेस्ट

शाकिब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलने के लिए रखी शर्त 

शाकिब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैच तभी खेलेंगे जब उन्हें वहां से सुरक्षित विदेश जाने दिया जाएगा। उन्होंने कानपुर टेस्ट से पहले यह बात कही है। हाल ही में उनपर हत्या का आरोप लगा था। दरअसल,बांग्लादेश में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शन में रुबेल नमक व्यक्ति की मौत हो गई थी। कुल 156 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें शाकिब का नाम भी है। शाकिब शेख हसीना की पार्टी के सांसद थे।

करियर

कैसा रहा है शाकिब का टेस्ट करियर?

शाकिब ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 70 मुकाबले खेले हैं। इसकी 128 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 4,600 रन बनाए हैं। उनकी औसत 38.33 की रही है। टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 70 मैच में 31.85 की औसत 242 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 19 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/36 का रहा है।

टी-20

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाकिब के आंकड़े 

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाकिब ने अपना पहला मैच साल 2006 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 129 मुकाबले खेले हैं। इसकी 127 पारियों में 23.19 की औसत से 2,551 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 20.91 की औसत और 6.81 की इकॉनमी रेट से 149 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/20 का रहा है।

विकेट

टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी 

टी-20 विश्व कप में शाकिब ने पहला मुकाबला साल 2007 में खेला था। इस खिलाड़ी ने 43 मैच खेले थे और 20.12 की शानदार औसत के साथ 50 विकेट लेने में सफल रहे थे। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में 50 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 का रहा है। शाकिब 2007 से लेकर अब तक जितने भी टी-20 विश्व कप खेले गए हैं, वह सभी का हिस्सा रहे थे।