विश्व कप 2023: शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ बन सकते हैं बड़ा खतरा, जानिए कारण
वनडे विश्व कप 2023 में 31 अक्टूबर (मंगलवार) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से होगा। बांग्लादेश को इस विश्व कप में सिर्फ 1 मुकाबले में जीत मिली है। ऐसे में कप्तान शाकिब अल हसन से इस मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। विश्व कप 2023 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ शाकिब के आंकड़े कमाल के रहे हैं। आइए उन्हीं आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी में शाकिब के आंकड़े
शाकिब ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच साल 2008 में खेला था। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 17 मैच खेले हैं और इसकी 16 पारियों में 43.28 की शानदार औसत के साथ 606 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 85.95 की रही है। शाकिब ने इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। बांग्लादेश के कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन रहा है। शाकिब पाकिस्तान के खिलाफ 2 बार नाबाद भी रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ शाकिब झटक चुके हैं 21 विकेट
शाकिब ने पाकिस्तान के खिलाफ 17 मुकाबलों में 34.80 की औसत से 21 विकेट भी झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी सेट 4.61 की रही है। वह पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट हॉल या फिर 5 विकेट हॉल अब तक नहीं ले पाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2/34 विकेट का रहा है। ऐसे में शाकिब गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पाकिस्तान को परेशान कर सकते हैं। पाकिस्तान उनके खिलाफ अलग रणनीति के साथ उतरना चाहेगा।
विश्व कप में कैसा रहा है शाकिब का प्रदर्शन?
इस विश्व कप में शाकिब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 14 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी में उन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यह खिलाड़ी सिर्फ 1 रन पर आउट हो गया था और गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट लिए। न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 40, 1 और 5 के स्कोर बनाए। इन तीनों मैच में उन्हें सिर्फ 3 विकेट मिले।
कैसा रहा है शाकिब का वनडे करियर?
शाकिब ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मैच जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2006 में खेला था। उन्होंने अब तक 245 मैच खेले हैं। इसकी 232 पारियों में 37.03 की औसत से 7,445 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 82.63 की स्ट्राइक रेट से 9 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134 रन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 29.43 की औसत से 315 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/29 विकेट का रहा है।