शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट में खास मुकाम हासिल करने के करीब, जानिए उनके रोचक आंकड़े
बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन वनडे में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने की कगार पर हैं। वह वनडे में 7,000 रन और 300 विकेट पूरे करने वाले सिर्फ तीसरे ऑलराउंडर बनने के करीब पहुंच गए हैं। अब तक सिर्फ पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ही यह कारनामा कर पाए हैं। शाकिब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। आइए शाकिब के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
शाकिब बड़ा कारनामा करने के करीब
35 साल के शाकिब वनडे में 296 विकेट ले चुके हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 14वें नंबर पर हैं। शाकिब (6,901) वनडे में बांग्लादेश के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शाकिब को वनडे में डबल पूरा करने के लिए 99 रन और 4 विकेट चाहिए। वह अफरीदी (8,064 रन और 395 विकेट) और जयसूर्या (13,430 रन और 323 विकेट) के क्लब का हिस्सा बनने के करीब हैं।
शाकिब का वनडे क्रिकेट करियर
बाएं हाथ के गेंदबाज शाकिब ने वनडे क्रिकेट में 29.23 की गेंदबाजी औसत और 4.45 की इकॉनमी रेट से अब तक गेंदबाजी की है। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 5 विकेट है। वह इस फॉर्मेट में 9 बार मैच में 4 विकेट और 4 बार मैच में 5 विकेट ले चुके हैं। बल्लेबाजी में उनका औसत 37.50 का और स्ट्राइक रेट 82.14 का है। उनके नाम इस फॉर्मेट में 9 शतक और 51 अर्धशतक दर्ज हैं।
यह कारनामा करने वाले इकलौते ऑलराउंडर
पिछले साल भारत के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान शाकिब घरेलू वनडे मैचों में 3,000 रन और 150 विकेट पूरे करने वाले पहले ऑलराउंडर बने थे। उन्होंने घर में 113 वनडे मैचों में 3,115 रन और 174 विकेट लिए हैं। जयसूर्या इस रिकॉर्ड के मामले में शाकिब के करीबी प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी पहले संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान घरेलू वनडे में 3,880 रन बनाए और 119 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज में शाकिब का प्रदर्शन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पहले दो मैचों में हार झेलने के बाद बांग्लादेश सीरीज गंवा चुका है। पहले मैच में शाकिब ने 10 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट लिया। बल्ले से वह केवल 12 गेंदों में 8 रन ही बना सके। दूसरे वनडे में उन्होंने बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 69 गेंदों में 58 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवर फेंके और 64 रन देकर 1 विकेट लिया।