बैन खत्म होने से पहले ट्रेनिंग पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं शाकिब अल हसन
क्या है खबर?
मैच-फिक्सिंग के लिए किए गए संपर्क के बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को जानकारी नहीं देने के कारण शाकिब अल हसन दो साल का बैन झेल रहे हैं।
एक साल की सजा निलंबित होने के कारण वह केवल एक साल पूर्ण रूप से क्रिकेट से दूर रहेंगे और इस साल अक्टूबर के अंत में इंटरनेशनल वापसी के योग्य हो जाएंगे।
ताजा जानकारी आई है कि वापसी से पहले ही शाकिब ट्रेनिंग कैंप जाने की तैयारी कर रहे हैं।
बयान
अगले महीने BKSP में ट्रेनिंग शुरु करेंगे शाकिब- मेंटर
शाकिब के मेंटर नजमुल अबेदिन ने ESPNcricinfo को बताया कि वह BKSP में पूरी ट्रेनिंग के लिए अगस्त के अंत तक ढाका आ सकते हैं।
उन्होंने बताया, "शाकिब अगले महीने BKSP आएंगे जहां उन्हें ट्रेनर्स और कोच की उपलब्धता मिलेगी। कोच कैंपस में ही रह रहे हैं तो हम एक्टिव हैं और उनके साथ काम कर सकते हैं। शाकिब को जिस चीज की जरूरत होगी वह सब उनके पास होगा।"
परिचय
शाकिब के काफी पुराने कोच हैं अबेदिन
अबेदिन शुरुआती दिनों से ही शाकिब के कोच रहे हैं और अब वह BKSP में क्रिकेट सलाहकार हैं जहां उन्होंने कई सालों तक चीफ कोच ऑफ क्रिकेट का रोल निभाया है।
वह कई सालों तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के गेम डेवलेपमेंट मैनेजर भी रहे थे।
फिलहाल शाकिब अपने परिवार के साथ अमेरिका में हैं और वह अक्सर अबेदिन की ही मदद लेते हैं।
इसके अलावा मोहम्मद सलाहुद्दीन का भी शाकिब के करियर पर बड़ा असर रहा है।
बैन का कारण
इन आरोपों के कारण बैन हुए थे शाकिब
पिछले साल 29 अक्टूबर को ICC ने शाकिब पर दो साल का बैन लगाया था।
शाकिब पर आरोप थे कि इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ मैचों में और बांग्लादेश, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ जनवरी में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान सट्टेबाज़ों ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने ICC को नहीं दी।
उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा था, "मैंने सटोरिये की पेशकश की जानकारी नहीं देकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।''
करियर
ऐसा रहा है शाकिब का इंटरनेशनल करियर
एक दशक से ज़्यादा के इंटरनेशनल करियर में शाकिब 56 टेस्ट, 206 वनडे और 76 टी-20 खेल चुके हैं।
टेस्ट में उन्होंने 3,862 रन बनाने के साथ 210 और वनडे में 6,323 रन बनाने के अलावा 260 विकेट लिए हैं।
टी-20 में उन्होंने 1,567 रन बनाए हैं और 92 विकेट लिए हैं। शाकिब ने 63 IPL मैचों में 746 रन बनाए हैं और 59 विकेट लिए हैं।
हड़ताल
बैन होने से पहले सीनियर क्रिकेटर्स के साथ हड़ताल पर गए थे शाकिब
बैन लगने से आठ दिन पहले ही शाकिब कुछ अन्य सीनियर बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के साथ हड़ताल पर चले गए थे।
इस हड़ताल का कारण BCB द्वारा बनाए गए कुछ नए नियम और घरेलू क्रिकेटर्स को मिल रहे कम पैसे थे।
हालांकि, हड़ताल में शामिल रहने वाले महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम भारत दौरे पर आए थे।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि BCB से टकराव और बैन के बाद शाकिब की वापसी किस तरह होगी।