शाकिब अल हसन बुरी तरह से फंसे, इस मामले में जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चेक बाउंस होने के मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है।
हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में भी उनका नाम नहीं था। इसके अलावा काउंटी मैच के दौरान उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया गया था। उन पर बैन भी लगाया गया था।
ढाका की एक अदालत ने उनके खिलाफ ये वारंट जारी किया है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
वारंट में शाकिब के अलावा 3 अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं। 15 दिसंबर को शाकिब का नाम चेक धोखाधड़ी मामले में आया था।
18 दिसंबर को कोर्ट ने शुरुआती सुनवाई के बाद उन्हें 19 जनवरी को पेश होने को कहा था।
आईएफआईसी बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहिबुर रहमान ने बैंक की ओर से मामला दर्ज कराया।
शाकिब को लगभग 3 करोड़ भारतीय रुपये चुकाने थे, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। अब उनके खिलाफ एक्शन लिया गया।
हत्या
शाकिब पर हत्या का आरोप भी लगा है
बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के दौरान शाकिब पर हत्या का आरोप भी लगा था। इसके बाद उन्होंने सुरक्षा चिंताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर पूछताछ की संभावना का हवाला देते हुए देश लौटने से इनकार कर दिया था।
उसी समय से ही यह दिग्गज खिलाड़ी विदेश में रह रहा है। अभी भी यह संभावना नहीं है कि शाकिब जल्द ही बांग्लादेश लौटेंगे, क्योंकि उनका परिवार फिलहाल USA में बस गया है।