बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट: शाकिब को लगी चोट, मुश्किल में बांग्लादेश
वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के दौरान बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। दरअसल स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बाएं जांघ में चोट लगी है और वह मैदान से बाहर हो गए हैं। इससे पहले वनडे सीरीज के अंतिम मैच में भी शाकिब को ग्रोइन इंजरी हुई थी, लेकिन वह पहले टेस्ट की प्लेइंग-इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। आइए जानते हैं पूरी खबर।
शाकिब को लगी बाएं जांघ में चोट- BCB
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने बयान में बताया कि MRI में शाकिब की चोट कंफर्म हुई है। बोर्ड ने कहा, "पहले टेस्ट से पहले अपने ग्रोइन इंजरी से उबरने और बांग्लादेश की पहली पारी में बल्लेबाजी करने के बाद शाकिब को एक दूसरी चोट लगी है। दूसरे दिन फील्डिंग करते समय उन्हें बाएं जांघ में चोट लगी थी। BCB की मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाए हुए है।"
पहली पारी में शाकिब ने बनाए थे 68 रन
सितंबर 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे शाकिब ने पहली पारी में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था और 68 रनों की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी के समय शाकिब ने अपने छह ओवर्स में 16 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। इसके बाद फील्डिंग करते समय वह दर्द में दिखाई दिए जिसके बाद उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला लिया था।
बैन के बाद शाकिब ने की थी शानदार वापसी
मैच फिक्सिंग के प्रयास के बारे में ICC को जानकारी नहीं देने के कारण शाकिब पर दो साल का बैन लगा था जिसमें से 12 महीने निलंबित थे। लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद शाकिब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। तीन मैचों में 113 रन और छह विकेट लेने वाले शाकिब सीरीज में दूसरे सबसे अधिक विकेट और तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।
रोमांचक स्थिति में है पहला टेस्ट
बांग्लादेश ने पहली पारी में 430 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 259 पर समाप्त हुई। वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी पांच विकेट छह रन बनाकर गंवाए थे। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने भी दूसरी पारी में 43 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। फिलहाल तीसरे दिन का खेल जारी है और मेजबान टीम के पास 214 रनों की बढ़त हो गई है।